Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sooram Box Office Collections Prediction: संजू की फीकी पड़ती कमाई के बीच दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा की बंपर कमाई के आसार

Sooram Box Office Collections Prediction: संजू की फीकी पड़ती कमाई के बीच दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की सूरमा की बंपर कमाई के आसार

Diljit Dosanjh Taapsee Pannu Sooram Box Office Collections Prediction : दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा 13 जुलाई को रिलीज हो रही है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू की फीकी पड़ती कमाई के बीच दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते बंपर कमाई कर सकती है. हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित सूरमा में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू के अलावा अंगद बेदी भी लीड रोल में मौजूद हैं.

Advertisement
Soorma Box Office Collection Day 4 Live Updates: soorma earn 4 crore on fourth day, fans like Diljit Dosanjh and taapsee pannu acting
  • July 11, 2018 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूरमा’ इस शुक्रवार यानि 13 जुलाई को रिलीज हो रही है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म संजू कमाई कर रही है. लेकिन दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा के साथ इस शुक्रवार को कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल की फिल्म तेरी भाभी है पगले और आशुतोष राणा, साक्षी चौधरी, एजाज खान की फिल्म ये कैसा तिकड़म रिलीज होने जा रही है.

 बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह बाद कोई मेनस्ट्रीम फिल्म रिलीज हो रही है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. जानकारों का यह भी कहना है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले कोई रिकॉर्ड ना तोड़ पाए या बना पाए लेकिन फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. इसका कारण है सिनेमा हॉल में या तो पुरानी फिल्में लगी होंगी या जो लगी होंगी वो तापसी और दिलजीत के सामने मुकाबले में नहींं होंगी तो ऑडियंस के पास च्वाइस कम होंगे और जिन्हें वीकेंड पर फिल्म देखनी होगी वो इस फिल्म को चूज करेंगे. 

बता दें कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म है. फिल्म दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा को शाद अली द्वार डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म सूरमा को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

Soorma Song Pardesiya: हेमंत बृजवासी की आवाज में सुनिए दिलजीत दोसांझ की सूरमा का नया गाना परदेसिया

Soorma Good Man Di Laaltain Song: दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म सूरमा का नया गाना गुड मैन दी लालटेन रिलीज

 

Tags

Advertisement