बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पंजाब के शेर और फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने नए कूल पंजाबी गाने पुत जट दा के साथ हाजिर है. दिलीजित दोसांझ की फैन फॉलोइंग तो जबरदस्त है ही और उनकी यही फैन फॉलोइंग उनके नए गाने पर खूब लाइक्स बरसा रहे है. पुट जट दा गाने को अब तक 1,404,391 लोगों ने पसंद कर लिया है जबिक इस गाने के लिए दिलजीत दोसांझ को कई अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं. एक इंटरव्यू में, दिलजीत दोसांझ ने कहा था कि वह हमेशा सिंगिंग का कितना मजा लेते है.
इस गाने को बनाने के लिए कई मेहनत की गई है और मुझे यह पक्का करना था कि ये गाना मेरे बाकी गानों से अलग हो. दिलजीत दोसांझ ने कहा, “इक्का और आर्ची ने गाने को बनाने में शानदार काम किया है. मुझे भरोसा है कि हमारे दर्शक हमारी मेहनतकी सराहना करेंगे और गानों पर अपना प्यार बरसाएंगे जैसे वो हमेशा से करते आए हैं. दिलजीत दोसांझ आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म सूरमा में नजर आए थे.
सूरमा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर बनी फिल्म थी. दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म अर्जुन पटियाला है जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होगी जिसका निर्देशन रोहित जुगराज चौहान कर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के सिंगिंग करियर के बारे में बात करें तो, उन्होंने फेमस एल्बम इश्क दा उडा अडा के साथ अपनी सिंगिंग की शुरुआत की. वह कई चार्टबस्टर जैसे पग वाला मुंडा, इक्क कुडी और देसी दारू जैसे गाने दे चुके हैं.
रेड क्रॉप टॉप और डेनिम पैंट में तापसी पन्नू ने हॉट फोटो शेयर कर कही ये बात
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…