Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh Song Putt Jatt Da: पंजाब के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ के नए गाने पुत जट दा ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

Diljit Dosanjh Song Putt Jatt Da: पंजाब के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ के नए गाने पुत जट दा ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

Diljit Dosanjh Song Putt Jatt Da: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का नया गाना पुत जट दा आज रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही गाने ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. दिलजीत दोसांझ के नए गाने पुत जट दा को अब तक 1,524,301 लोगों ने पंसद कर लिया है. आखिरी बार फिल्म सूरमा में नजर आए दिलजीत दोसांझ का गाने में कूल लुक नजर आ रहा है. दिलजीत दोसांझ अब फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आएंगे जो अगले साल 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
diljit dosanjh new punjabi single putt jatt da is going viral on internet
  • October 27, 2018 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पंजाब के शेर और फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने नए कूल पंजाबी गाने पुत जट दा के साथ हाजिर है. दिलीजित दोसांझ की फैन फॉलोइंग तो जबरदस्त है ही और उनकी यही फैन फॉलोइंग उनके नए गाने पर खूब लाइक्स बरसा रहे है. पुट जट दा गाने को अब तक 1,404,391 लोगों ने पसंद कर लिया है जबिक इस गाने के लिए दिलजीत दोसांझ को कई अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं. एक इंटरव्यू में, दिलजीत दोसांझ ने कहा था कि वह हमेशा सिंगिंग का कितना मजा लेते है.

इस गाने को बनाने के लिए कई मेहनत की गई है और मुझे यह पक्का करना था कि ये गाना मेरे बाकी गानों से अलग हो. दिलजीत दोसांझ ने कहा, “इक्का और आर्ची ने गाने को बनाने में शानदार काम किया है. मुझे भरोसा है कि हमारे दर्शक हमारी मेहनतकी सराहना करेंगे और गानों पर अपना प्यार बरसाएंगे जैसे वो हमेशा से करते आए हैं. दिलजीत दोसांझ आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म सूरमा में नजर आए थे.

सूरमा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर बनी फिल्म थी. दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म अर्जुन पटियाला है जिसमें उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होगी जिसका निर्देशन रोहित जुगराज चौहान कर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के सिंगिंग करियर के बारे में बात करें तो, उन्होंने फेमस एल्बम इश्क दा उडा अडा के साथ अपनी सिंगिंग की शुरुआत की. वह कई चार्टबस्टर जैसे पग वाला मुंडा, इक्क कुडी और देसी दारू जैसे गाने दे चुके हैं.

Koffee With Karan 6: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में रैपर बादशाह के साथ पंजाबी गानों के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ जमाएंगे रंग

रेड क्रॉप टॉप और डेनिम पैंट में तापसी पन्नू ने हॉट फोटो शेयर कर कही ये बात

Tags

Advertisement