मुंबई: फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करने में पीछे नहीं रहते हैं. इंस्टाग्राम पर हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपना मिनी ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो ऑरलैंडो के एक थीम पार्क में दिखाई दे रहे हैं. सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद अपनी टीम के साथ यहां जमकर मस्ती की है और उसके बाद फैन्स को भी इसका एक मजेदार व्लॉग बनाकर अपने फनी एक्सपीरियंस से वाकिफ करवाया है.
सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों Dil-luminati टूर पर हैं.अपने इस टूर के दौरान वो टीम के साथ थीम पार्क पहुंचे. जिसका ब्लॉग दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है ,इस वीडियो में वह सबसे पहले एक पीली कार के पास दिखाई देते हैं. जिसके इस वीडियो में एक आग उगलता हुआ ड्रेगन दिखाई देता है. जिसको देखते हुए दिलजीत दोसांझ पंजाबी में कहते हैं, यहां भरपूर रौनक है.दिलजीत दोसांझ इसके बाद कुछ मजेदार गेम्स खेलते हुए दिखाई देते हैं और टॉयज भी जीतते हैं. थोड़ी देर बाद सिंगर को एक बड़े से रोलर कोस्टर की तरफ इशारा करते हुए देखते हैं. खुद दिलजीत दोसांझ इस राइड पर नहीं जाते लेकिन उनकी टीम जरूर उसका मजा उठाती है. जिसको देखकर दिलजीत दोसांझ कहते हैं कि पैसे देकर मुसीबत मोल ले ली. सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ये भी वादा किया है कि वो जल्द ही अपने फैन्स के लिए इस ट्रिप का सेकंड पार्ट अपलोड करेंगे.
फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जब भी ऐसी किसी ट्रिप पर जाते हैं, तब अपने फैन्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर करना नहीं भूलते. दिलजीत इससे पहले वो हिमाचल प्रदेश के किन्नूर गए थे. जहां उन्होंने बर्फीली वादियों में ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो बनाया था. दिलजीत यहां पर बर्फ के गोले बनाकर खेलते हुए भी दिखाई दिए थे. हिमाचल की अपनी इस ट्रिप पर उन्होंने कुछ फैन्स से भी मुलाकात की थी और उनके साथ खास फोटो भी खिंचवाई थीं. बता दें कि दिलजीत दोसांझ, बहुत जल्द नीरू बाजवा के साथ जट्ट एंड जूलियट थ्री में दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Chamkila में दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस के मुरीद हुए राजकुमार राव, फिल्म पर एक्टर ने ये कहा?
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…