Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘साजन सिंह रंगरूट’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, 23 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘साजन सिंह रंगरूट’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, 23 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

दिलजीत दोसांझ की फिल्म साजन सिहं रंगरूट का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ सुनंदा शर्मा नजर आएंगी. सुनंदा इस फिल्म से फिल्म जगत में डेब्यू करने जा रही हैं. दिलजीत की ये फिल्म फिल्म सिनेमाघरों में 23 मार्च 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
Diljit Dosanjh Sajjan Singh Rangroot
  • January 31, 2018 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. दलजीत सिंह की अपकमिंग फिल्म साजन सिंह रंगरूट का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को पंकज बत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी 2018 को रिलीज होगा. बता दें फिल्म सिनेमाघरों में 23 मार्च 2018 को रिलीज होगी. इस फिल्म में दिलजीत के अपोजिट सुनंदा शर्मा हैं. दिलजीत दोसांझ के साथ सुंनदा फिल्मी करियर में डेब्यू करने जा रही हैं. सुनंदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से फिल्म की शूटिंग की फोटो कई बार शेयर कर चुकी हैं. फिल्म साजन सिंह रंगरूट की शूटिंग पंजाब में हुई है.

बता दें दिलजीत दोसांझ बतौर सिंगर भी बहुत फेमस हैं. दिलजीत ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी दिलजीत अपनी गायिका का लोहा मनवा चुके हैं. दिलजीत ने लिमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लों जैसे सुपरहिटट गाने गाये हैं. दिलजीत ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने एक्टिंग की और लोकप्रियता भी हासिल की. दिलजीत कई पंजाबी फिल्मों में तो नजर आ रही चुके हैं साथ ही दिलजीत ने बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में की हैं. इन्होंने शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ उड़ता पंजाब, अनुष्का शर्मा के साथ फिल्लौरी, गोलमाल इन न्यूयार्क, सूरमा और अर्जुन पटियाला फिल्म में अभिनय किया है. दिलजीत की जट्ट एंड जूलिएट फिल्म काफी लोकप्रिय है.

कालिंग करण में करण जौहर ने दीपिका पादुकोण को दिया बेहतरीन बहू का टैग

VIDEO: रणवीर सिंह का रैपर अवतार देखकर भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह का रैप, इसकी टोपी उसके सिर करते दिख रहें हैं Gully Boy

Tags

Advertisement