• होम
  • मनोरंजन
  • दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट सिद्धू को किया डेडिकेट, कही दिल दहला देने वाली बातें

दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट सिद्धू को किया डेडिकेट, कही दिल दहला देने वाली बातें

मुंबई : दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में वैंकूवर में अपना कॉन्सर्ट किया। जिसमें उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया। जिसके कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, “वन लव।” सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए बताया कि ‘कैसे लोग अपनी तरफ […]

Diljit Dosanjh pays tribute to Sidhu Moose Wala
  • June 21, 2022 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में वैंकूवर में अपना कॉन्सर्ट किया। जिसमें उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया। जिसके कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, “वन लव।” सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए बताया कि ‘कैसे लोग अपनी तरफ ध्यान खींचने के लिए उनको गिराते हैं’ जिनके पास फेम होती है।

सिंगर आगे कहते हैं, “मूसेवाला का नाम हमारे दिलों पर हमेशा से लिखा हुआ है। यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो हमें अलग करना चाहते हैं। सिद्धू का नाम हमारे दिल से मिटाने की वो कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें पर ऐसा होना नामुमकिन है।

वीडियो में आप देखा सकते हैं, दिलजीत ‘मूसेवाला’ की याद में एक खास ट्रैक भी गाते हैं। इसके अलावा दिलजीत ने एक भावनात्मक पल के बारे में बताया, जब मूसेवाला के पिता ने अपने बेटे के अंतिम संस्कार में अपनी पगड़ी तक उतार दी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके और आपकी पगड़ी का बहुत आदर करता हूँ। दिलजीत ने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी समुदाय को हमेशा एक साथ रहने की सलाह दी है, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जो हमें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।

संदीप सिंह संधू और दीप सिद्धू को भी दी श्रद्धांजलि

अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत ने दिवंगत कबड्डी खिलाड़ी ‘संदीप सिंह संधू’ और पंजाबी एक्टर ‘दीप सिद्धू’ को भी श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर दिलजीत की इन वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है।

बता दें, 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मनसा जिले के जवाहर गांव में कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू की मार्च 2022 में पंजाब के जालंधर जिले में एक टूर्नामेंट के दौरान चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की थी, जबकि इसी साल दीप सिद्धू की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें