Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh New Song Jind Mahi: दिलजीत दोसांझ का नया पंजाबी सॉन्ग जिंद माही रिलीज, एक्ट्रेस बनीता सिंधू का दिखा हॉट अवतार

Diljit Dosanjh New Song Jind Mahi: दिलजीत दोसांझ का नया पंजाबी सॉन्ग जिंद माही रिलीज, एक्ट्रेस बनीता सिंधू का दिखा हॉट अवतार

Diljit Dosanjh New Song Jind Mahi: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का नया पंजाबी सॉन्ग जिंद माही रिलीज हुआ है. न्यू ब्रांड पंजाबी सॉन्ग जिंद माही का म्यूजिक माननी संधू ने दिया है. वहीं जिंद माही सॉन्ग में दिलजीत दोसांझ और बनीता सिंधू की हॉट रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. बता दें कि बनीता सिंधू वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं.

Advertisement
Diljit Dosanjh New Song Jind Mahi
  • November 26, 2018 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Diljit Dosanjh New Song Jind Mahi मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपने नए पंजाबी गाने जिंद माही के साथ धमाल मचाने आ गए हैं. दरअसल सूरमा एक्टर दिलजीत दोसांझ का नया गाना जिंद माही रिलीज हुआ है. दिलजीत दोसांझ के जिंद माही सॉन्ग को रविवार को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जिंद माही रोमांटिक पंजाबी सॉन्ग में दिलजीत दोसांझ के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीता संधू लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही है.

जी हां. दिलजीत दोसांझ का गाना जिंद माही फैन्स का काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं 1 ही दिन में दिलजीत के जिंद माही सॉन्ग को 65,312 व्यूज मिल चुके हैं, इसके अलावा उनके इस नए गाने को हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं. जिंद माही पंजाबी सॉन्ग दिलजीत दोसांझ एक्ट्रेस बनीता सिंधू के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. 

हाल ही में दिलजीत दोसांझ का एक ओर नया सॉन्ग पुत जट दा रिलीज हुआ था. दिलजीत का यह पंजाबी सॉन्ग भी हिट साबित हुआ था.  बता दें कि दिलजीत दोसांझ के सॉन्ग प्रॉपर पटोला, पंज तारा, की बनु दुनिया दा, पटियाला पेग, हो गया टली, डू यू नो जैसे कई पंजाबी गाने पहले ही फैन्स के बीच क्रेज बने हुए हैं. दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी अपनी खास पहचान हासिल कर चुके हैं. सूरमा, उड़ता पंजाब, फिल्लौरी जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

Diljit Dosanjh Song Putt Jatt Da: पंजाब के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ के नए गाने पुत जट दा ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

Happy birthday Badshah: रैपर बादशाह के 33 वें बर्थडे पर देखें उनके टॉप 10 गाने

Tags

Advertisement