बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने काइली + करीना गान रिलीज किया है. यहा गाना उन्होंने हॉलीवुड स्टार काइली जेनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को समर्पित किया है. करीना कपूर ने एक वीडियो के जरिए दिलजीत दोसांझ के गाने की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है. साथ ही बताया है कि वे उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करेंगी.
दिलजीत, काइली जेनर को काफी पसंद करते हैं, इसलिए वे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कभी उनकी तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं दूसरी ओर वह एक्ट्रेस करीना कपूर खान के प्रति भी अपनी दिल की भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. दिलजीत ने कहा है कि करीना उनकी सबसे पसंदीदा बॉलीबुड एक्ट्रेस हैं.
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ थोड़े शर्मीले किस्म के इंसान हैं लेकिन अपने दिल की बात जाहिर करने में वे कतई नहीं शर्माते हैं. करीना कपूर ने अपने वीडियो में कहा कि दिलजीत के काइली + करीना गाने को लेकर वे बहुत खुश हैं. दिलजीत ज्यादा बात नहीं करता है लेकिन वह मुझे कितना प्यार करता है यह फीलिंग दिलजीत ने गाने के जरिए शेयर की है. उन्होंने इस सॉन्ग के जरिए बताया है कि वे मेरे फैन है लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि मैं दिलजीत की बहुत बड़ृी फैन हूं. मैं आपके साथ एक और फिल्म करना चाहूंगी और उसमें हम बहुत ज्यादा बात करेंगे.
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान का यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि मैंने जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम किया है उनमें सबसे ज्यादा करीना के साथ काम करने में मजा आया है. वह बहुत अच्छी इंसान हैं. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान फिर एक साथ गुड न्यूज फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है और अक्षय कुमार इसमें लीड रोल निभा रहे हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…