Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh Kylie Song Kareena Kapoor: करीना कपूर खान ने दिलजीत दोसांझ के काइली + करीना गाने की जमकर की तारीफ, बेबो ने पंजाबी मुंडे के साथ एक और फिल्म करने की जताई इच्छा

Diljit Dosanjh Kylie Song Kareena Kapoor: करीना कपूर खान ने दिलजीत दोसांझ के काइली + करीना गाने की जमकर की तारीफ, बेबो ने पंजाबी मुंडे के साथ एक और फिल्म करने की जताई इच्छा

Diljit Dosanjh Kylie Song Kareena Kapoor: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के लेटेस्ट काइली + करीना गाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने जमकर तारीफ की है. करीना का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कह रही हैं कि उन्हें दिलजीत के नए गाने को लेकर बहुत खुशी है और वे पंजाबी मुंडे के साथ एक और फिल्म करना चाहेंगी.

Advertisement
Kareena kapoor khan praises Diljit dosanjh for his new song Kylie kreena
  • April 28, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने काइली + करीना गान रिलीज किया है. यहा गाना उन्होंने हॉलीवुड स्टार काइली जेनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को समर्पित किया है. करीना कपूर ने एक वीडियो के जरिए दिलजीत दोसांझ के गाने की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्र‌िया कहा है. साथ ही बताया है कि वे उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करेंगी.

दिलजीत, काइली जेनर को काफी पसंद करते हैं, इसलिए वे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कभी उनकी तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं दूसरी ओर वह एक्ट्रेस करीना कपूर खान के प्रति भी अपनी दिल की भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. दिलजीत ने कहा है कि करीना उनकी सबसे पसंदीदा बॉलीबुड एक्ट्रेस हैं.

https://www.instagram.com/p/Bww253qFXWB/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ थोड़े शर्मीले किस्म के इंसान हैं लेकिन अपने दिल की बात जाहिर करने में वे कतई नहीं शर्माते हैं. करीना कपूर ने अपने वीडियो में कहा कि दिलजीत के काइली + करीना गाने को लेकर वे बहुत खुश हैं. दिलजीत ज्यादा बात नहीं करता है लेकिन वह मुझे कितना प्यार करता है यह फीलिंग दिलजीत ने गाने के जरिए शेयर की है. उन्होंने इस सॉन्ग के जरिए बताया है कि वे मेरे फैन है लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि मैं दिलजीत की बहुत बड़ृी फैन हूं. मैं आपके साथ एक और फिल्म करना चाहूंगी और उसमें हम बहुत ज्यादा बात करेंगे.

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान का यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि मैंने जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम किया है उनमें सबसे ज्यादा करीना के साथ काम करने में मजा आया है. वह बहुत अच्छी इंसान हैं. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर खान फिर एक साथ गुड न्यूज फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है और अक्षय कुमार इसमें लीड रोल निभा रहे हैं.

Kareena Kpaoor Postponed Angrezi Medium Shooting: आखिर क्यों मई नहीं जून में करीना कपूर शुरू करेंगी इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग

Kriti Sanon Role in Arjun Patiala: दिलजीत दोसांझ की अर्जुन पटियाला में क्राइम जर्नलिस्ट बनेंगी कृति सेनन, पढ़ें पूरी डिटेल

Tags

Advertisement