Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की एक पोस्ट की वजह से फैल गयी थी अफवाह करना पड़ा था ये काम, हुए थे बहुत परेशान

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की एक पोस्ट की वजह से फैल गयी थी अफवाह करना पड़ा था ये काम, हुए थे बहुत परेशान

Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी सिंगिंग के साथ एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी हाल ही में फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई है. इस फिल्म में सिंगर दिलजीत की खूब तारीफ भी हुई. सिंगर दिलजीत के अंदाज निराले अंदाज के लिए हर कोई उनका फैन हो जाता है. […]

Advertisement
Diljit Dosanjh: Due to a post of Punjabi singer Diljit Dosanjh, a rumor had spread that he had to do this work, he was very upset.
  • June 2, 2024 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी सिंगिंग के साथ एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी हाल ही में फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई है. इस फिल्म में सिंगर दिलजीत की खूब तारीफ भी हुई. सिंगर दिलजीत के अंदाज निराले अंदाज के लिए हर कोई उनका फैन हो जाता है. दिलजीत इंटरव्यू में खुलकर बात करने के लिए भी जाने जाते हैं यही अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. एक बार हवाई दिलजीत ने हवाई जहाज का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बैठे थे. उन्होंने बताया कि यह प्लेन खरीद लिया है. बाद में दिलजीत ने इसके पीछे की कहानी बतायी थी.

जहाज खरीदने की उड़ी अफवाह

हवाई जहाज के खरीदने वाली बात को उन्होंने अनुपमा चोपड़ा के शो में बताया कि लोगों जब मैने प्लेन लेने की बात लोगों को बताई तो सभी यकीन करने लगे थे. सिंगर दिलजीत ने बताया कि मैं राजस्थान में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहा था. जहां पर फ्लाइट नहीं जाती थी तो मेरे लिए फ्लाइट करके दी गई. फिर मैंने उसमें बैठते हुए डाल दिया न्यू बिगनिंग विद प्राइवेट जेट.दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि मेरी अंग्रेजी भी ठीक थी लेकिन जब मैं राजस्थान उतरा तो न्यूज आ गई दिलजीत ने जहाज ले लिया है.और यह खबर दो दिन में इतनी फैल गई कि सबको लगने लगा मैंने जहाज खरीद लिया है. इसके बाद मैं सोचने लगा कि किसे बताऊं मैंने नहीं लिया.फिर मैंने सोचा कि लोगों को लगेगा कि मैने पीआर करने के लिए यह सब किया यह सब सोच कर मैं चुप रहा.

कितने का आता है प्लेन मैने पूछा

सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि- इतना सब होने के बाद मैंने जहाज वालों से पूछा कि यह प्लेन कितने मे आता है. फिर उन्होंने मुझे बताया कि ये इतना महंगा नहीं है. इसके लिए बस आपको बस एक बार पैसा खर्च करना होता है. जहाज को खरीदकर कंपनी वालों को देना होता है. वह इसका इस्तेमाल करते रहते हैं और जब आपको जरूरत होती है तो आपको प्रोवाइड करवा देते हैं. इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पड़ते हैं. दिलजीत ने कहा कि मुझे लगा इतना हल्ला हो गया कभी लाइफ में खरीदना पड़ जाए तो कम से कम इसके बारे में पता होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh: थीम पार्क में मस्ती करते हुए दिखाई दिए सिंगर दिलजीत दोसांझ,बोले मोल ले ली मुसीबत

Advertisement