नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत में कितने ही अभिनेता रहे होंगे लेकिन दिलीप कुमार का नाम सबसे ऊपर ही रहता है. उन्होंने इंडस्ट्री को ना सिर्फ फिल्मों और अपनी एक्टिंग का खजाना दिया बल्कि उन्होंने आने वाली कई दशकों के लिए सिनेमा की नई राह भी ढूंढी. अब उनके 100वें जन्मदिन के अवसर पर […]
नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत में कितने ही अभिनेता रहे होंगे लेकिन दिलीप कुमार का नाम सबसे ऊपर ही रहता है. उन्होंने इंडस्ट्री को ना सिर्फ फिल्मों और अपनी एक्टिंग का खजाना दिया बल्कि उन्होंने आने वाली कई दशकों के लिए सिनेमा की नई राह भी ढूंढी. अब उनके 100वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. हेरिटेज फाउंडेशन ने दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के 100वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है.
DILIP KUMAR FILM FESTIVAL ON 100TH BIRTH ANNIVERSARY… After the super success of #AmitabhBachchan film festival, #FilmHeritageFoundation announces #DilipKumar film festival to mark the 100th birth anniversary of the icon… Will be hosted on 10 and 11 Dec 2022 at #PVR. pic.twitter.com/7muGG16V19
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2022
इस फिल्म फेस्टिवल में दिलीप कुमार की आन, देवदास और शक्ति जैसी चुनिंदा और आइकॉनिक फिल्में पूरे देश भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में एक बार फिर दिखाई जाएँगी. इस बार फेस्टिवल का नाम ‘दिलीप कुमार हीरोस हीरो’ रखा गया है. यह फेस्टिवल 20 शहरों के 30 सिनेमाघरों में मनाया जाएगा.
बता दें, ये फिल्म फेस्टिवल इसी साल 10 और 11 दिसंबर को देश भर में मनाया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल के अवसर पर पीवीआर सिनेमास से पार्टनरशिप की गई है. वहीं दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के इस कार्यक्रम पर खुशी जताई है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने फिल्मप्रेमियों से निवेदन किया है कि वह दिलीप कुमार की फिल्में एक बार फिर पर्दे पर देखने जाएं.
बता दें, बीते साल यानी 2021 में गोल्डन एरा अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया था।ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ये जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर शेयर की है. ट्वीट में उन्होंने दिलीप कुमार का पोस्टर लगाया है. पोस्टर में युवा दिलीप कुमार अपने सिग्नेचर स्टाइल में नज़र आ रहे हैं. फैंस और यूज़र्स ने भी इस फैसले की खूब सराहना की है. और कई लोगों ने दिलीप कुमार को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए उत्सुकता जताई है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव