Dilip Kumar Death Rumours : सायरा बानू ने अभिनेता दिलीप कुमार की मौत की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबरें अफवाह हैं और उनकी हालात अब स्थिर है।
नई दिल्ली. सायरा बानू ने अभिनेता दिलीप कुमार की मौत की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबरें अफवाह हैं और उनकी हालात अब स्थिर है।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है। डॉक्टर्स का कहना है कि दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी। लेकिन इस बीच उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया पर घूमने लगी। जिसके बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानू प्रतिक्रिया ने इसका खंडन किया।
सायरा बानू पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से उनका हेल्थ अपडेट दे रही हैं। उन्होंने बयान में लिखा,”व्हाट्सएप पर आए फोरवार्डे मैसेज पर विश्वास न करें। साब की तबीयत ठीक है। आपकी दिल छू लेने वाली दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार। डॉक्टर्स, वह 2-3 दिन में घर आ जाएंगे। इंशा अल्लाह।”