मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बर्थडे है. उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने गेट टुगेदर प्लान किया है जिसमें परिवार के सदस्य व करीबी मित्र शामिल होंगे. दिलीप कुमार आज 95 साल के हो जाएंगे. इस समय दिग्गज नेता को निमोनिया के चलते इलाज चल रहा है. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर के दिलीप कुमार के जन्मदिन व उससे जुड़ी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा जगत में अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं उनके मंझे हुए अभिनय व दमदार डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. दिग्गज अभिनेता के जन्मदिन से जुड़ी तैयारियों से संबंधित चीजें उनकी पत्नी व अभिनेत्री सारयरा बानो ने ट्विटर पर साझा की हैं.
उन्होंने बताया कि दिलीप साहब के बर्थडे पर हमने एक गेट-टुगेदर प्लान किया है. जिसमें दिलीप साहब से भाई, बहन, रिश्तेदार व कुछ करीबी मित्र शामिल होंगे. शायरा बानो ने दिलीप कुमार से ट्विटर हैंडल से सारी जानकारी साझा की.
हर साल कैसे मनाते हैं जन्मदिन
उन्होंने कहा कि हम दिलीप कुमार के जन्मदिन कैसे मनाते हैं यह सवाल मुझसे बार-बार पूछा जाता है. उन्होंने बताया कि इस दिन घर को फूलों से परिलोक के जैसा सजाया जाता है.
उन्होंने कहा कि हर साल दिलीप कुमार के बर्थ डे पर घर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों के लिए पूरे दिन खुला रहता है जिससे लोग उनके साथ समय बिता सकें. लेकिन कल से ये कम हो जाएगा क्योंकि डॉ. ने इंफेक्शन के डर से ज्यादा लोगों से मिलने के लिए मना किया है.
बता दें कि इस साल 2 अगस्त को दिलीप कुमार को किडनी की दिक्कतों के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार 65 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अंतिम बार दिलीप कुमार 1998 में आई किला में दिखे थे. 1994 में उन्हें दादासाहब फाल्के व 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- 95 साल के हुए ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
दिलीप कुमार जन्मदिन विशेषः दिलीप कुमार की ये 5 फिल्में जो बना देंगी आपको दीवाना
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…