दिलीप कुमार के 95 वें जन्मदिन पर हम आपको उनकी की आत्मकथा दिलीप कुमार- द सब्सटेंस एंड द शैडो से कुछ ऐेसे किस्से आपको बताने जा रहे जो आपने कहीं नहीं सुने होंगें. उदयतारा नायर के द्वारा लिखी गई, दिलीप कुमार की यह आत्मकथा दिसंबर 2014 में रिलीज की गई. इस आत्मकथा में दिलीप कुमार की सक्सेस, ट्रनिंग प्वांइट, मधुबाला से रिश्ते, सायरा बानो से पहली मुलाकात के अनेकों दिलचस्प, अनकहें किस्से को सुनाती हैं.
मुंबई. दिलीप कुमार अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में मुगल-ए-आज़म, देवदास, राम और श्याम, क्रांति जैसी कई ऐसी फिल्में की है जो भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई हैं. दिलीप साहब या यूं कहें कि ट्रेजेडी किंग के बारे में लोग हमेशा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, इसीलिए आज हम दिलीप कुमार की आत्मकथा दिलीप कुमार- द सब्सटेंस एंड द शैडो से कुछ ऐेसे किस्से आपको बताने जा रहे जो आपने कहीं नहीं सुने होंगें. उदयतारा नायर के द्वारा लिखी गई, दिलीप कुमार की यह आत्मकथा दिसंबर 2014 में रिलीज की गई. इस आत्मकथा में दिलीप कुमार की सक्सेस, ट्रनिंग प्वांइट, मधुबाला से रिश्ते, सायरा बानो से पहली मुलाकात के अनेकों दिलचस्प, अनकहें किस्से को सुनाती हैं.
मधुबाला से मोहब्बत
दिलीप कुमार की आत्मकथा में मधुबाला से दिलीप साहब की मधुबाला से मोहब्बत का खुलासा करती है. दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में स्वीकारा है, वे उनकी ओर कितना आकर्षित थे.
सायरा बानो से पहली मुलाकात
23 अगस्त 1966 में पहली बार दिलीप कुमार ने सायरा बानो को देखा था और पहली ही नज़र में अपना दिल दे बैठे थे. सायरा को उनके घर के बगीचे में खड़े देखा था. दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा में बताया कि सायरा उनकी सोच से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत थीं.
पहली फिल्म ज्वार भाटा में अभिनय
दिलीप कुमार की पहली फिल्म ज्वार भाटा थी. इस फिल्म की स्क्रिनिंग के बाद दिलीप कुमार को एहसास हुआ कि एक्टिंग इतना आसान काम नहीं है.
आखिर मदर इंडिया को क्यों ठुकराया
पहली हिंदी फिल्म जो ऑस्कर के लिए चुनी गई थी. ये फिल्म को पहले दिलीप कुमार को ही ऑफर की गई थी, लेकिन इन्होंने ही ये फिल्म साइन करने से मना करने के बाद ये फिल्म सुनील दत्त को दी गई थी. दिलीप कुमार इस फिल्म से पहले नर्गिस के साथ दो फिल्मों में काम कर चुके थे, और इसके बाद उनका बेटे के रोल को निभाना उचित नहीं समझा था.
मीना कुमारी से भी हुई दोस्ती
1960 में आई फिल्म कोहिनूर में पहली बार दिलीप कुमार ने मीना कुमारी के साथ नज़र आए थे. कोहिनूर फिल्म के दौरान ही मीना कुमारी से दिलीप कुमार की दोस्ती हुई. दोनों की दोस्ती इस कद्र थी कि सैट पर दोनों को इमोशनल ड्रामा की उपाधि भी मिली.
ऐसा संयोग कि हरदिल अजीज शशि कपूर के निधन पर बारिश से रोने जा रहा है मुंबई
अभिनेता शशि कपूर का 79 साल की उम्र में निधन, सोशल मीडिया पर लगा श्रद्धांजलि का तांता
https://www.youtube.com/watch?v=SibBHZkNlOY