Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलीप कुमार जन्मदिन विशेषः दिलीप कुमार की ये 5 फिल्में जो बना देंगी आपको दीवाना

दिलीप कुमार जन्मदिन विशेषः दिलीप कुमार की ये 5 फिल्में जो बना देंगी आपको दीवाना

आज दिलीप कुमार अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलीप कुमार ने अपने करियर में सैंकड़ों फिल्में की हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार ने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं. वैसे तो दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी, लेकिन दिलीप कुमार को पहचान फिल्म 'अंदाज' से मिली.

Advertisement
Dilip Kumar Death Political Reaction
  • December 10, 2017 11:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार से भला कौन वाकिफ नहीं है. दिलीप कुमार का अभिनय, किस्से, फिल्में, और उनकी मोहब्बत के चर्चो से हर किसी की जुबां पर रहते हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार ने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं. वैसे तो दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से की थी, लेकिन दिलीप कुमार को पहचान फिल्म ‘अंदाज’ से मिली. दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की. आज दिलीप कुमार अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते है कुमार साहब यादगार फ़िल्मों को.

अंदाज– 1949 में आई महबूब की निर्देशित फिल्म में दिलीप कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. फिल्म एक त्रिकोणिय प्रेमकथा थी, इस फ़िल्म में दिलीप कुमार ने पहली बार राज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म में मुख्य अदाकारा नर्गिस थी. इसी फिल्म से दिलीप कुमार ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था, इस फिल्म के बाद दिलीप कुमार ने कई सुपर हिट फिल्में की.

देवदास– शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का रचित उपन्यास देवदास पर कई फिल्में बनी और सभी हिट भी रहीं. 1955 में देवदास फिल्म में दिलीप कुमार ने प्रमुख किरदार निभाया, जिसे आज तक खूब सराहा जाता है. ये फिल्म बिमल रॉय के द्वारा निर्देशित थी.

मुगल-ए-आज़म
भारतीय फिल्मों के इतिहास में हमेशा के लिए मील का पत्थर साबित इस फिल्म को कई मायनों में याद किया जाता है. उस समय इस फिल्म ने एक हफ्ते में 40 लाख का कारोबार किया था. इस फिल्म में सलीम और अनारकली की प्रेमकथा को बखूबी फिल्माया गया था. सलीम की भूमिका अदा करने वाले कोई और नहीं दिलीप कुमार ही थे. आज भी लोग सलीम के किरदार को भूला नहीं सके हैं.

राम और श्याम
जुड़वा भाईयों की कहानी बयां करती इस फिल्म में दिलीप कुमार ने दो भिन्न किरदारों को एक साथ निभाया. फिल्म जुड़वा भाई जो एक जैसे दिखते जरूर हैं, लेकिन दोनों का स्वभाव, प्रवति एकदम अलग है. इस फीचर फिल्म को तापी चाणक्य द्वारा निर्देशित किया गया था.

क्रांति
देशभक्ति पर कई फिल्में बनाने वाले अभिनेता और निर्देशक की इस फिल्म में दिलीप कुमार ने अहम् किरदार अदा किया. इस फिल्म में दिलीप कुमार के अलावा मनोज कुमार और शिशि कपूर ने भी अभिनय किया है. इस फिल्म के दिलीप कुमार के संगा किरदार को खूब पसंद किया.

बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्मों के दिलचस्प राज

अशोक कुमार बर्थडे: एक हीरोइन से अफेयर के चलते हीरो बन गए अशोक कुमार

https://www.youtube.com/watch?v=xa-lcN4hV7s

 

Tags

Advertisement