Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलीप कुमार की तबीयत नासाज, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिलीप कुमार की तबीयत नासाज, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बॉलीवुड के मशहूर हीरो दिलीप कुमार की तबियत खराब हो गई है. दिलीप कुमार को हस्पिटल में एडमिट कराया गया है. दिलीप कुमार की खराब तबियत की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है. दिलीप कुामर के फैंस उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
Bollywood Actor Dilip Kumar Passes Away
  • October 8, 2018 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को एक बार फिर से हस्पिटल में एडमिट कराया गया है. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से जारी बयान के मुताबिक कल रात दिलीप कुमार को हास्पिटल में एडमिट किया गया है. 95 साल की उम्र में दिलीप कुमार 3 महिने में दूसरी बार हस्पटिल में एडमिट कराया गया है. बता दें कि, दिलीप कुमार को निमोनिया का ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. दिलीप कुमार के बेहतर सेहत के लिए देश भर में दुआ की जा रही है. 

बता दें कि, पिछले महिने 5 सितंबर को दिलीप कुमार के सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से लीलावती हास्पिटल में एडमिट किया गया था. इससे पहले दिलीप कुमार अगस्त के पहले हफ्ते में भी हस्पिटल में एडमिट किया गया था. पहले उनकी डिहाइड्रेशन के चलते तबीयत बिगड़ गई थी. ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार की तबीयत बीते कुछ सालों से ठीक नहीं चल रही है.  

गौरतलब है कि, दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दिलीप कुमार के चहाने वाले की कमी नहीं है. मधुमती, देवदास और मुगले-ए-आज़म जैसे फिल्मों में दिलीप कुमार का बेहचरीन अबिनेय देखा जा सकता है. दिलीप कुमार की की उम्र 95 साल की हो गई है वह अब कहीं आते जाते नहीं हैं. हाल ही में बॉलीवुड के कई स्टार उनकी तबियत मालूम करने उनके घर पहुंचे थे.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1049200484949643266

दिलीप कुमार की सेहत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट- कोहिनूर के बिना तन्हा

Tags

Advertisement