Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दया बेन की तारक मेहता में वापसी पर क्या बोले जेठालाल?

दया बेन की तारक मेहता में वापसी पर क्या बोले जेठालाल?

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो के हर एक कलाकार को दर्शक खूब प्यार देते हैं, लेकिन हाल ही में मेहता साहब यानि शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने से फैंस मायूस हो गए थे. इसी बीच ये खबर आ रही थी कि दया बेन बहुत […]

Advertisement
Dilip Joshi on Disha Vakani
  • May 26, 2022 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, इस शो के हर एक कलाकार को दर्शक खूब प्यार देते हैं, लेकिन हाल ही में मेहता साहब यानि शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने से फैंस मायूस हो गए थे. इसी बीच ये खबर आ रही थी कि दया बेन बहुत जल्द शो में वापस लौटने वाली हैं. अब दया बेन की शो वापसी पर टप्पू के पापा यानि दिलीप जोशी ने बयान दिया है.

क्या बोले टप्पू के पापा?

दया बेन की शो में वापसी को लेकर दिलीप जोशी ने कहा, “दिशा पिछले पांच साल से ब्रेक पर हैं, अब वो वापस शो में आएंगी या नहीं ये सिर्फ प्रोडक्शन हाउस ही जानता है, इस बात पर मैं कोई भी कमेंट नहीं करना चाहता हूँ. मैं खुश हूं कि ऑडियंस दिशा के जाने के बाद भी उसी प्यार से अब तक इस शो को देख रहे हैं, जैसा उस वक्त देखते थे जब दया शूटिंग करती थी, अब दिशा शो में लौटेंगी या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन दया का ये जेठा बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है.”

शो में नहीं लौटेंगी दिशा वकानी ?

दिशा वकानी ने कुछ दिन पहले ही अपने दूसरे बेबी को जन्म दिया, जिस खबर से उनके फैंस बहुत खुश हैं. ऐसे में उनके फैंस खुश तो हैं लेकिन उन्हें चिंता भी है, क्योंकि दिशा पहले बेबी के जन्म के बाद से ही अब तक शो में नहीं लौटी हैं और एक्ट्रेस अब अपने न्यू बॉर्न बेबी का भी ख्याल रख रही हैं. ऐसे में अब आप दिशा को तारक मेहता शो से आउट ही समझ लीजिए और अब तो इस बात को शो के प्रोड्यूसर ने कंफर्म भी कर दिया है.

असित मोदी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिशा के शो में वापस लौटने पर कहा कि- मुझे अभी तक नहीं पता कि क्या दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में शो में लौटेंगी या नहीं. हमारे अभी भी दिशा जी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और हम सब एक परिवार की तरह हैं, लेकिन अब वो शादीशुदा हैं और उनका बेबी है. हर कोई अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त है, तो मैं उस पर कुछ कमेंट नहीं करूंगा. लेकिन जो भी दिशा बेन या निशा बेन हो, लेकिन आपको यकीनन दयाबेन शो में जल्द देखने को मिलेंगी.

 

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Advertisement