Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dil Juunglee Trailer: कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का भरपूर कॉकटेल है तापसी पन्नू और साकिब सलीब की ‘दिल जंगली’

Dil Juunglee Trailer: कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का भरपूर कॉकटेल है तापसी पन्नू और साकिब सलीब की ‘दिल जंगली’

Dil Juunglee Trailer: तापसी पन्नू और साकिब सलीम की अपकमिंग फिल्म 'दिल जंगली' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 'दिल जंगली' के इस ट्रेलर को तापसी पन्नू ने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म 'दिल जंगली' का ट्रेलर रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. बता दें कि ‘दिल जंगली’ फिल्म 9 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Dil Juunglee second trailer
  • March 5, 2018 11:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और साकिब सलीम की अपकमिंग फिल्म ‘दिल जंगली’ का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तापसी पन्नू की फिल्म ‘दिल जंगली’ का यह दूसरा ट्रेलर है. ‘दिल जंगली’ फिल्म का यह ट्रेलर रोमांस, कॉमेडी और ड्रामे के कॉकटेल से भरपूर है. बता दें हाल ही में फिल्म ‘दिल जंगली’ का नया पोस्टर हुआ है. इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है.

करीब 2 मिनट 23 सेकेंड का’दिल जंगली’ का यह ट्रेलर काफी मजेदार है. फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू एक अंग्रेजी काउंसलर के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं साकिब सलीम उनके स्टूडेंट बने दिख रहे हैं.’दिल जंगली’ के इस ट्रेलर में दिखाया गया है किस तरह से साकिब सलीम से अपनी टीचर यानि तापसी पन्नू से प्यार कर बैठते हैं और उनके पीछे-पीछे घूमना शुरू कर देते हैं. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि फिल्म’दिल जंगली’ का यह ट्रेलर रोमांस, कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है. फिल्म ‘दिल जंगली’ के ट्रेलर को तापसी पन्नू ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

9 मार्च को रिलीज हो रही ‘दिल जंगली’ लव, फ्रेंडशिप, ब्रोमांस जैसे कई इमोशन्‍स को लेकर नजर आने वाली फिल्‍म है. फिल्म को अलया सेन डायरेक्ट कर रही हैं जबकि ये पूजा इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म है. ‘दिल जंगली’ के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं. यह फिल्म पहले 16 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म अय्यारी के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी भी रिलीज डेट आगे खिसका दी हैं. 2017 साल शुरू होने के साथ ही बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज डेट का आगे बढ़ने का सिलसिला भी बढ़ रहा हैं.

Dil Juunglee Poster: ‘दिल जंगली’ के लेटेस्ट पोस्टर में साकिब सलीम के साथ मजेदार मूड में नजर आईं तापसी पन्नू

प्रियंका चोपड़ा को आया गुस्सा, खुद ही सिर पर तोड़ लिया कांच का ग्लास

https://youtu.be/Mj_Owd7Nke8

Tags

Advertisement