मुंबई: बिग बॉस 18 की शुरुआत बस कुछ ही घंटों में होने जा रही है और शो से पहले कुछ ऐसी जानकारियां सामने आ रही है जो हैरान कर देने वाली है. बता दें कुछ समय पहले खबर आई थी कि निया शर्मा इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट होंगी, जिसके बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे। लेकिन अब निया ने इस शो में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा फैसला करते हुए फैंस को निराश कर दिया है।
निया शर्मा ने बिग बॉस में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, उन सभी फैंस से, जिन्हें मैंने निराश किया, मैं माफी चाहती हूं। आप सभी के सपोर्ट, प्यार और क्रेजी हाइप के बाद मैं बहुत भावुक हूं। जो लोग चाहते थे कि मैं बिग बॉस के घर में जाऊं, उनके लिए यह एक बड़ा पल था। इसने मुझे एहसास दिलाया कि मैंने 14 सालों में क्या हासिल किया है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि मैंने इस हाइप और अटेंशन को एंजॉय नहीं किया, लेकिन कृपया मुझे इसके लिए दोष न दें। यह मेरा फैसला नहीं था।
बिग बॉस 18 को लेकर लंबे समय से एक्साइटमेंट बनी हुई थी और फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स शो में नजर आएंगे। हाल ही में शो के प्रोमो जारी किए गए हैं और कुछ कंटेस्टेंट्स के नामों को भी कन्फर्म किया जा चुका है। वहीं इस सीजन में विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी जैसे सितारे शामिल होंगे। इसके साथ ही सलमान खान इस बार भी शो को होस्ट करेंगे।
निया शर्मा के करियर की बात करें तो वो कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘नागिन 4’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे शो शामिल हैं। ‘जमाई राजा’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ ने निया को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी।
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दिखीं ‘हानिया आमिर’, पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कमाई का हुआ खुलासा
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…