क्या अमिताभ बच्चन के कुली एक्सीडेंट के बारे में स्मिता पाटिल को था पता? क्यों किया एक रात पहले बिग बी को फोन?

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को हुआ था, लेकिन वह 2 अगस्त अपना दूसरा जन्मदिन मनाते हैं. बिग बी के चाहने वाले भी इस दिन उन्हें बधाइयां देना नहीं भूलते. अमिताभ को इसी दिन दूसरी जिंदगी मिली थी. ये उन्होंने उस साल से मनाना शुरू किया, जिस साल कुली एक्सीडेंट हुआ था और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची थी. ये एक्सीडेंट फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बैंगलौर में हुआ था, उनको फौरन मुम्बई लाया गया था. स्मिता पाटिल ने एक्सीडेंट से ठीक एक दिन पहले अमिताभ को कॉल कर उनके होने वाले एक्सीडेंट के बारे में आगाह किया था.

Advertisement
क्या अमिताभ बच्चन के कुली एक्सीडेंट के बारे में स्मिता पाटिल को था पता? क्यों किया एक रात पहले बिग बी को फोन?

Aanchal Pandey

  • August 2, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन हर साल 2 अगस्त को अपना दूसरा जन्मदिन मनाते आए हैं. ये उन्होंने उस साल से मनाना शुरू किया, जिस साल कुली एक्सीडेंट हुआ था और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची थी. ये एक्सीडेंट फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बैंगलौर में हुआ था, उनको फौरन मुम्बई लाया गया था. फिर कैसे पूरे देश ने दुआएं की, विदेश से डॉक्टर आए, बाकी की कहानी अमिताभ बच्चन के हर फैन को जुबानी याद है, लेकिन इस एक्सीडेंट से जुड़ी एक और कहानी ऐसी भी है, जिसके बारे में काफी कम लोगों को पता है कि इस एक्सीडेंट से पहले की रात को दो बजे स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन को खास तौर पर फोन किया था.

दरअसल ये बात ‘कुली’ एक्सीडेंट से ठीक पहले की रात की है. अमिताभ बच्चन कुली की शूंटिग बैंगलौर मे कर रहे थे. बैंगलौर में ये शूटिंग इसलिए हो रही थी क्योंकि मुंबई में उनको रेलवे स्टेशन पर शूट की परमीशन नहीं मिल पा रही थी, लेकिन बैंगलौर में उन्हें एक स्टेशन पर पूरा प्लेटफॉर्म कई दिनों के लिए मिल गया था. अमिताभ वहीं एक होटल में रुके हुए थे. रात के दो बजे की बात है कि रिसेप्शन से फोन आया कि स्मिता पाटिल आपसे अभी बात करना चाहती हैं. स्मिता पाटिल का ऐसे वक्त फोन अमिताभ के लिए हैरतअंगेज था. आम तौर पर स्मिता पाटिल इस तरह की हीरोइन नहीं थी, वो अमिताभ के साथ शक्ति और नमक हराम में काम कर चुकी थीं, लेकिन वो कभी भी फोन वहैरह नहीं करती थीं. और किसी का फोन होता तो शायद अमिताभ रिसीव ही ना करते.

उन्हें लगा कि जरूर कोई सीरियस बात होगी, वरना स्मिता उन्हें इतनी देर रात फोन ना करतीं. बिग बी ने कॉल ट्रांसफर के लिए हां कर दी. फिर स्मिता पाटिल ने जो कहा, उसे सुनकर अमिताभ ने उसे हंसी में उड़ा दिया, वो अमिताभ को उनके होने वाले एक्सीडेंट के बारे में आगाह कर रही थीं. ये बात अमिताभ को तब महसूस हुई जब वो एक्सीडेंट होने के बाद पहले हॉस्पिटल और फिर घर आए. बाद में वो पूरा वाकया अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी लिखा.

आखिर रात के दो बजे स्मिता पाटिल को अमिताभ बच्चन को फोन करने की क्या सूझी? उनको कैसे पता चला कि अमिताभ का कोई एक्सीडेंट होने वाला है? जानिए पूरी कहानी विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो रिपोर्ट में–

बॉलीवुड की असली दामिनी का देखिये क्या हो गया हाल

Chalo Jeete Hain Movie Review: क्या मोदी की मूवी का टारगेट ‘दलित युवा’ हैं?

https://youtu.be/m5mvZ1prZEQ

https://youtu.be/jy20cb2P6Xo

Tags

Advertisement