Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या श्वेता बच्चन बनीं ऐश्वर्या-अभिषेक के अलग होने की वजह, खुला बच्चन परिवार का गहरा राज?

क्या श्वेता बच्चन बनीं ऐश्वर्या-अभिषेक के अलग होने की वजह, खुला बच्चन परिवार का गहरा राज?

क्या श्वेता बच्चन बनीं ऐश्वर्या-अभिषेक के अलग होने की वजह, खुला बच्चन परिवार का गहरा राज? Did Shweta Bachchan become the reason for Aishwarya-Abhishek's separation, the deep secret of Bachchan family revealed?

Advertisement
  • July 24, 2024 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों की मानें तो इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हर कोई पूछ रहा है कि क्या दोनों अलग होने वाले हैं? ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें आ रही हैं. अंबानी की शादी में भी ये दोनों अलग अंदाज में नजर आए. ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की एक वजह उनकी बहन श्वेता बच्चन भी हैं।

श्वेता ने बताया भाभी से नफरत का राज़

एक बार ऐश्वर्या भाई अभिषेक के साथ करण के चैट शो में गई थीं. जहां करण ने उनसे पूछा था कि उन्हें भाभी ऐश्वर्या में क्या पसंद नहीं है. श्वेता ने कहा था- मुझे इस बात से नफरत है कि वह फोन कॉल और मैसेज का जवाब देने में बहुत समय लेती है. साथ ही उसका सामना ऐश के टाइम मैनेजमेंट से होता है।

अभिषेक की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं

अभिषेक अपने माता-पिता, बहन, बहनोई और भतीजों के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए थे. ऐश्वर्या आराध्या के साथ गई थीं. इसके बाद जब अभिषेक ने तलाक वाली पोस्ट लाइक की तो उनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया. हालांकि, इन खबरों पर अब तक ऐश्वर्या या अभिषेक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Also read…

iPhone foldable: मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

 

Advertisement