मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते पंद्रह सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है, पिछले दिनों खबर आई थी कि तारक मेहता में दीवाली के आसपास दयाबेन की वापसी होगी, इसी के साथ ये भी सुनने में आया था कि मेकर्स ने फिर से दिशा वकानी को शो में वापस लौटने के लिए कहा है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शैलेश लोढ़ा के हालिया इंस्टा पोस्ट ने साफ़ कर दिया है कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करने वाली हैं.
शैलेश लोढ़ा अक्सर अपनी इंस्टा फीड पर शायरी लिखते रहते हैं. उनके पोस्ट की लाइनों को फैंस असित मोदी से जोड़कर देखते हैं, हालांकि शैलेश लोढ़ा ने कभी भी इसपर कोई बात नहीं है. आइए बताते हैं शैलेश लोढ़ा ने अपने पोस्ट में क्या लिखा-
“औरों के हक़ का जोड़ा सब कुछ उसने
लेकिन किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही उसकी फितरत का पता चलता है
जिसने भी उसे छोड़ा, कभी मुड़ कर नहीं देखा.”
अब शैलेश लोढ़ा की इस पोस्ट को असित मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है. फैंस का कहना है कि शैलेश इस पोस्ट के जरिए असित मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं. और जहाँ उन्होंने लिखा है, जिसने भी उसे छोड़ा, कभी मुड़ कर नहीं देखा, उससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शैलेश लोढ़ा की ही तरह दिशा वकानी भी शो में वापस नहीं आने वाली हैं.
गौरतलब है, दिशा वकानी पिछले 3 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र नहीं आई हैं. वे मैटरनिटी लीव पर गई थीं, उसके बाद से वो आज तक शो में वापस नहीं लौटी हैं.
Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…