मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान उर्फ़ सलमान खान, जिन्हें “दबंग” के नाम से जाना जाता है. यूँ तो सलमान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी बड़ी है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर विदेशी.. कई हसीनाओं के नाम शुमार हैं. इसी तरह सलमान खान और सोमी अली की 90 के दशक की लव स्टोरी और टूटने की कहानी किसी से छिपी नहीं है. सोमी वासी तो कराची, पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है लेकिन US में रहती थीं, फिर कुछ ऐसा हुआ कि सलमान की मोहब्बत उन्हें भारत ले आई.
ख़बरों के मुताबिक सोमी भाईजान के प्यार में पागल थीं और उनसे शादी भी करना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हो सका और कहा जाता है कि सलमान ने उनसे हर रिश्ते को ख़त्म कर लिया है. वहीं पिछले कुछ समय से सोमी सलमान पर कई तरह के इल्ज़ाम लगाती भी नज़र आ रही है. इसी बीच इस विदेशी हसीना का एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कुछ अफवाहों को दरकिनार करती नजर आ रही हैं.
गुरुवार को अपने इंस्टा अकाउंट के ज़रिये एक पोस्ट शेयर करते हुए सोमी ने लिखा, “ये एक बहुत बड़ा वाकया है जो बहुत बार याद किया जाता है. अगर कोई शख्स मुझे बोतल मारता तो ज़ाहिर तौर पर मैं अस्पताल में होती। फिर हसीना ने आगे कहा , “सलमान ने मेरे थम्स अप का एक गिलास मेरे बालों पर डाला था और उसमें रम था और उस रोज़ मैंने पहली बार शराब पी थी.”
सोमी आगे लिखती हैं, ‘मेरा एक ऐक्टर दोस्त भी वहाँ पर मेरे साथ था और उसने पूरा वाकया देखा। मैं उसकी इज्जत करती हूँ और उंनका नाम नहीं लूँगी लेकिन नहीं,(सलमान ने मेरे सिर पर बोतल नहीं तोड़ी थी. यह मेरे और सलमान के बारे में सब बेवकूफी भरी अफ़वाह है. अगर ऐसा कुछ होता तो मैं आईसीयू में ख़त्म हो गई होती।
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…