नई दिल्ली, Kareena Kapoor holi बॉलीवुड और होली का लगाव तो इसके गीतों से ही पता चलता है. लेकिन बॉलीवुड की बेबो ने असल जीवन में होली खेलनी छोड़ दी है. ऐसा ही लगता है उनके होली सेलिब्रेशन को लेकर जहां कई सालों से उनकी कोई तस्वीर रंगों वाली सामने नहीं आयी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को होली के रंग शायद पसंद नहीं हैं. यही एक कारण है की उन्होंने कभी रंगों के साथ अपनी तस्वीर साझा नहीं की. हालाँकि पहले ऐसा नहीं था. करीना कपूर के दादा और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर के समय में उन्होंने कई बार होली खेली है. अफ़सोस उनके जाने के बाद फिर कभी भी बेबो को होली के रंगों में रंगे हुए नहीं देखा गया. उन्होंने अपने दादा के निधन के बाद पूरी तरह से होली खेलना छोड़ दिया.
बॉलीवुड में करीना कपूर खान के अलावा भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें होली खेलना बिलकुल भी पसंद नहीं है. इन स्टार्स के बारे में आइये आपको बताते हैं.
हिंदी सिनेमा के हल्क कहे जाने वाले अभिनेता जॉन होली के रंगों से परहेज करते हैं. वह इस त्योहार के दौरान घरों में ही रहना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि होली पर इस्तेमाल किये जाने वाले रंगों में हानिकारक केमिकल हैं जो की एक सच्चाई है. इससे बचाव के लिए ही वह होली वाले दिन भी एकांत ही पसंद करते हैं.
बॉलीवुड के बाजीराव कई हिट लिस्ट अपने नाम कर चुके हैं. उनको दीपिका के साथ फिल्म रामलीला में होली खेलते हुए भी देखा गया है. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि उन्हें असल जीवन में होली खेलना बिलकुल भी पसंद नहीं है. हालांकि रंग बिरंगे कपड़ों से उनका लगाव हम देख सकते हैं पर रंगों से उनका परहेज काम ही लोग जानते हैं.
फिल्म ये जवानी है दीवानी में बनी को जैसे आप होली खेलते हुए रणबीर को ज़रूर देख चुके होंगे लेकिन ये फिल्म में दिखने वाला बनी हकीकत में अलग है. रणबीर कपूर को होली खेलना असल जीवन में बिलकुल भी पसंद नहीं है. मज़े की बात तो ये है कि अपने होली के गानों में भी वह अक्सर रंगों से बचने का प्रयास करते हैं.
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…