Inkhabar logo
Google News
क्या हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने सच में शादी करने के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म? जब एक्टर ने बताई सच्चाई

क्या हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने सच में शादी करने के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म? जब एक्टर ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक जोड़ी के तौर पर काफी पसंद किए जाते हैं, इनकी प्रेम कहानी के चर्चे हर जगह होते हैं. दोनों स्टार्स ने साल 1980 में शादी की थी, उस वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, उनके चार बच्चे हैं सनी देयोल, बॉबी देयोल, अजीता और विजया हैं. धर्मेंद्र ने अपनी पहली शादी तोड़े बिना हेमा मालिनी से शादी की थी, जिसके बाद कहा गया कि दोनों ने शादी के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है.

‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’

राम कमल मुखर्जी ने हेमा मालिनी की जिंदगी पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ है. इस किताब में बताया गया है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हुई थी. इस किताब में यह भी बताया गया है कि उनकी शादी के बाद यह अफवाह फैलाई गई थी कि दोनों ने इस्लाम अपना लिया है और कहा गया था कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपना नाम बदलकर दिलावर और आयशा बी रख लिया है और शादी कर ली है.

यह मामला 2004 में उठाया गया था

उनकी शादी के कुछ समय बाद इन अफवाहों पर ब्रेक लग गया। लेकिन 2004 में ये अफवाह फिर उड़ी जब धर्मेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. उस वक्त ये मुद्दा उठा था कि धर्मेंद्र ने अपनी पूरी संपत्ति की घोषणा करते वक्त सिर्फ अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर का नाम लिया था, इसमें कहीं भी हेमा मालिनी के नाम का जिक्र नहीं था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ये हमारा निजी मामला है, जिसे हम आपस में सुलझा लेंगे.

धर्मेंद्र ने किया था खुलासा

उस वक्त हेमा मालिनी पर अपने नाम और जाति के बारे में गलत जानकारी देने का भी आरोप लग रहा था. धर्मेंद्र ने ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में धर्म बदलने के मुद्दे पर बात की थी. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने कभी अपना धर्म नहीं बदला, उन्होंने कहा, ”मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो अपनी मर्जी से अपना धर्म बदलूंगा, ये सभी आरोप गलत लगाए जा रहे हैं.”

Also read…

लूट लो! UP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM योगी दिवाली पर मुफ्त में दे रहे हैं इतनी सारी चीजें

Tags

DharmendraDharmendra Hema malini marriagedharmendra hema malini religiondharmendra hema malini rumors of converting to islamhema malinihema malini dharmendrainkhabarinkhabar latest newstoday inkhabar hindi news
विज्ञापन