मुंबई : नीतू कपूर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ जल्द रिलीज होने वाली है। वह इस समय प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। ‘जुग जुग जियो’ करने से पहने उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से राय ली थी। ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर खुद को व्यस्त रखना चाहती थीं। ऐसे में वह फिल्म से लेकर शो और विज्ञापन करती दिख रही है। रणबीर भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। वहीं नीतू कपूर की बहु आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।
क्या आलिया ने हॉलीवुड फिल्म करने से पहले नीतू कपूर की सलाह ली थी? इस सवाल पर नीतू कपूर ने हाल ही के एक इंटरव्यू में जवाब दिया है. अभिनेत्री ने कहा कि आज की जनरेशन कहाँ कुछ पूछती है ये उनकी जिंदगी है। मीडिया से बातचीत में नीतू कपूर कहती हैं, ‘आजकल के बच्चे किसी से कुछ पूछते नहीं है और वो भी नई-नई बहु है। साथ ही यह उसकी जिंदगी है। अगर वो मैनेज कर सकती हैं तो हॉलीवुड में करे या बॉलीवुड में जाए बस खुश रहे ‘
नीतू कपूर ने आगे कहा कि आलिया और रणबीर कपूर एक दूसरे के लिए बेस्ट है और वो दोनों के रिश्ते से बहुत खुश हैं। आलिया ने नेटफ्लिक्स की इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू की थी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।
नीतू कपूर की अगली फ़िल्म ‘जुग जुग जियो ‘ भी काफी विवादों में है। दरअसल, विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि करण जौहर की आनेवाली फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ की कहानी मेरी ‘बन्नी रानी’ की कहानी से चोरी की गई है। याचिकाकर्ता को तत्काल राहत की मांग की है क्योंकि 24 जून को ‘जुग-जुग जियो’ फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। बता दें, फ़िल्म के ट्रेलर को देखने के बाद विशाल सिंह ने महसूस किया कि धर्मा प्रोडक्शन ने वादी की सहमति/प्राधिकरण के बिना ‘बन्नी रानी’ कहानी को चोरी और कॉपी किया था।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…