बॉलीवुड : ध्वनि भानुशाली ने बढ़ाया मान, टाइम्स स्क्वायर पर हुईं फीचर

नई दिल्ली, ध्वनि भानुशाली, भारत में तो अपनी आवाज़ के लिए तो जानी ही जाती हैं साथ ही दुनियाभर में अपनी आवाज़ से पहचान बना चुकी हैं. अब उनका परचम लहराता भी दिखाई दे रहा है. उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल हो चुकी है जहां गायिका को न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड […]

Advertisement
बॉलीवुड : ध्वनि भानुशाली ने बढ़ाया मान, टाइम्स स्क्वायर पर हुईं फीचर

Riya Kumari

  • May 19, 2022 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, ध्वनि भानुशाली, भारत में तो अपनी आवाज़ के लिए तो जानी ही जाती हैं साथ ही दुनियाभर में अपनी आवाज़ से पहचान बना चुकी हैं. अब उनका परचम लहराता भी दिखाई दे रहा है. उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल हो चुकी है जहां गायिका को न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर फीचर किया गया.

स्पॉटीफाई में बनीं आर्टिस्ट ऑफ द मंथ

ध्वनि भानुशाली का टाइम्स स्क्वायर पर दिखना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. दरअसल गायिका ने स्पॉटिफाई के इक्वल कैंपेन में लगतार रिकॉर्ड-ब्रेकिंग आर्टिस्ट की उपाधि प्राप्त की है. इसके अलावा भी ध्वनि के नाम अब इस महीने की ‘आर्टिस्ट ऑफ द मंथ’ का खिताब है. बता दें, इस कैंपेन में दुनिया भर की महिला कलाकार शामिल थी जिनमें से भारत की ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज़ के जरिये अव्वल जगह बनाई है. वाकई यह भारत के लिए गर्व की बात है. बात करें न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर की तो यह दुनिया के सबसे बड़े व्यावसायिक चुराहों में से एक है जो न्यूयॉर्क का सबसे बड़ा टूरिस्ट आकर्षण भी है.

सोशल मीडिया पर साझा किया

अपनी इस उपलब्धि को ध्वनि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है. जहां उन्होंने अपनी इस टाइम्स स्क्वायर की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘मेरा दिन बन गया…शब्द नहीं है.’ बता दें, गायिका की हाल ही में रिलीज़ की गई एल्बम ‘डायनामाइट’ को काफी सफलता मिली है. जहां इससे पहले भी उनका गया हर एक गाना अपनी फैन फॉलोविंग रखता है और पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा सुनने वाले गानों में से एक है. इस बात का सबूत अब उनकी यह उपलब्धि भी है. जो अब दुनिया के सामने है.

ध्वनि की उपलब्धियों की बात करें तो उनकी एल्बम वास्ते ने एक बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया था जिससे यह म्यूजिक वीडियो अबतक की टॉप 10 मोस्ट लाइक्ड म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह भी बना चुकी है. इस उपलब्धि के बाद वह एकमात्र भारतीय संगीतकार और गायिका थी जिसे यूट्यूब ने साल 2019 के यूट्यूब रिवाइंड में फीचर किया था. उनकी और एलबम्स जो काफी पसंद की जाती है उसका नाम, ‘दिलबर’, ‘लेजा रे’, ‘इशारे तेरे’, ‘कैंडी’, ‘मेरा यार’ और ‘मेहंदी’ है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement