Advertisement

ध्वनि भानुशाली न्यू सॉन्ग ‘इश्क दे शॉट’ आउट

मुंबई: ध्वनि भानुशाली अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसका पहला गाना ‘इश्क दे शॉट’ रिलीज किया है, जिसने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। यह गाना खासतौर […]

Advertisement
ध्वनि भानुशाली न्यू सॉन्ग ‘इश्क दे शॉट’ आउट
  • August 28, 2024 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: ध्वनि भानुशाली अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसका पहला गाना ‘इश्क दे शॉट’ रिलीज किया है, जिसने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। यह गाना खासतौर पर फेस्टिव सीजन और शादियों के लिए एक परफेक्ट पार्टी एंथम बन गया है।

ध्वनि भानुशाली और आईपी सिंह

‘इश्क दे शॉट’ गाने को ध्वनि भानुशाली और आईपी सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल और संगीत भी आईपी सिंह ने अक्षय के साथ मिलकर तैयार किए हैं। यह गाना हाई एनर्जी और डांस वाइब्स से भरपूर है, जो किसी भी पार्टी को और अधिक एंटरटेनिंग बना देता है। वहीं गाने का सेटअप एक शादी की कॉकटेल पार्टी के बैकड्रॉप पर किया गया है, जिसे पीयूष शाजिया ने कोरियोग्राफ और निर्देशित किया है। गाने में ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी ने अपने एनर्जेटिक परफॉरमेंस से जान डाल दी है।

यह गाना हर शादी, पार्टी या त्योहार के लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है और यह गाना आपके प्लेलिस्ट में अपनी खास जगह बना लेगा। प्यार के इस मौसम को और भी खास बनाने के लिए यह गाना अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल सहित सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

कहां शुरू कहां खतम

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘कहां शुरू कहां खतम’ में ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सौरभ दासगुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशन्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस यंग म्यूजिकल फैमिली एंटरटेनर फिल्म को विनोद भानुशाली, लक्ष्मण उतेकर, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर बनने वाली हैं अपने पांचवें बच्चे की मां?

Advertisement