Advertisement

एमीनेम के गाने में ढिंचैक पूजा ने लगाया अपना तड़का, सुनकर छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली, अपने कई ओरिजिनल्स बनाने के बाद अब ढिंचैक पूजा ने हॉलीवुड की ओर रूख किया है. जहां पूजा का एक और गाना आ चुका है जो एमीनेम के गाने का रीमेक है. उन्होंने हॉलीवुड सॉन्ग को भी रिक्रिएट करने की कोशिश की है जिसमें सीन्स पर भी काफी ध्यान दिया गया है. हॉलीवुड […]

Advertisement
एमीनेम के गाने में ढिंचैक पूजा ने लगाया अपना तड़का, सुनकर छूट जाएगी हंसी
  • June 11, 2022 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अपने कई ओरिजिनल्स बनाने के बाद अब ढिंचैक पूजा ने हॉलीवुड की ओर रूख किया है. जहां पूजा का एक और गाना आ चुका है जो एमीनेम के गाने का रीमेक है. उन्होंने हॉलीवुड सॉन्ग को भी रिक्रिएट करने की कोशिश की है जिसमें सीन्स पर भी काफी ध्यान दिया गया है.

हॉलीवुड से लिया इंस्पिरेशन

एक बार फिर ढिंचैक पूजा अपने एक नए गाने के साथ वापस आ गई हैं. उनका यह गाना भी काफी अलग है जिसे लेकर अब पूजा इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार उन्होंने हॉलीवुड सिंगर एमीनेम के रैप सॉन्ग ‘लूज यॉरसेल्फ’ से वापसी की है. हालांकि हॉलीवुड के इस अंग्रेजी ट्रैक को ढिंचैक पूजा ने अपने लिरिक्स दिए हैं और रीक्रिएट करने की भी पूरी कोशिश की है. इस गाने में वह अपने कुछ सिग्नेचर स्टेप्स भी करती नज़र आ रही हैं. यह गाना भी उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को रिलीज किया गया है. जहां फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स का इस गाने को लेकर काफी मिक्स रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है.

इंस्पीरेशनल है पूजा का सॉन्ग

लिरिक्स और सीन्स के रिक्रिएशन के अलावा इस बार ढिंचैक पूजा ने गाने के लिरिक्स को काफी इंस्पीरेशनल रखा गया है, गाने में दर्शकों को बिना डर कर जीने की एक उम्मीद पैदा करने को कहा है. बता दें, ढिंचैक पूजा को ‘बिग बॉस 11’ में भी बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. अब वह अपने इस गाने से फिर सुर्खियों में हैं.

फिर हुईं ट्रोल

इस गाने के सामने आते ही एक बार फिर पूजा की ट्रोलिंग स्टार्ट हो गई है. एक यूज़र ने उनके इस गाने पर लिखा, “कोई वेव रह गई है तो वह भी आने दो.” वहीं, एक और यूजर लिखता है कि यह आखिर गाती ही क्यों है, जब इसे आता नहीं गाना तो. ऊपर से इतना ट्रोल होती है, तब भी नहीं सुधरती. एक फैन ने ढिंचैक पूजा के इस गाने को ‘2022 का मोटिवेशनल गाना’ बता डाला है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement