मुंबई। बॉलीवुड जगत की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी का आज 75वां जन्मदिन। इन्होंने फिल्म इंड्रस्टी में एक चाइल्ड एक्टर के रूप में कदम रखा था। इन्होंने 14 साल की छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।
हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल आज पूरे 75 वर्ष की हो गई हैं। बॉलीवुड की महिला सुपरस्टार हेमा मालिनी फिल्मी दुनिया में अपने शानदार काम के अलावा धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते के लिए पहचानी जाती हैं। बता दें कि फिल्मी दुनिया के दोनों कलाकारों ने साल 1980 में एक दुसरे से रचाई थी। लेकिन ये इतना भी आसान नहीं था, एक-दूसरे के साथ वैवाहिक जीवन बिताने के लिए दोनों को खूब पापड़ बेलने पड़े थे।
ड्रीम गर्ल और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात एक फिल्म प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस बारे में हेमा मालिनी ने अपने बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में बताया है। इस बायोग्राफी के अनुसार हेमा मालिनी की एक फिल्म रिलीज होने वाली थी, जिसके कारण फिल्म के प्रीमियर के इंटरवल के दौरान इनको स्टेज पर बुलाया गया। धर्मेंद ने हेमा को यहां पर पहली बार देखा और अपना दिल दे बैठे। हेमा को देखते हुए उन्होंने पंजाबी में कहा था कि, ‘कुड़ी बड़ी चंगी है।’
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेद्र को एक दूसरे से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। धर्मेंद्र की पहले एक शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी, जिससे उनको बच्चे भी थे। इस कारण वो हेमा से दूसरी शादी नहीं कर सकते थे और प्रकाश कौर को तलाक भी नहीं देना चाहते थे। इसी कारण धर्मेंद को अपना धर्म बदलना पड़ा था। उन्होंने इस्लाम अपनाकर अपना नाम दिलावर खान और हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती रख लिया। धर्म परिवर्तन के बाद दोनों ने अपना निकाह साल 1980 में कर लिया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…