रेखा फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगी. दोनों 10 साल बाद एक बार फिर पर्दें पर रोमांस करेंगे. खबर है कि यह डांस नंबर पुराने हिट गानों का रीमिक्स होगा. असल में गाना किशोर कुमार की 'रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है' का न्यू वर्जन होगा.
मुंबई. पिछले कई दिनों से देओल फैमिली की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ सुर्खियों में छाई हुई है. खबरों के अनुसार बॉलीवुड डीवा रेखा भी फिलम में स्पेशल अपीयरेंस देंगी. फिल्म मेंकर्स ने फिल्म की प्रमोशन के लिए फिल्म में कई स्टार के साथ स्पेशल डांस नंबर रखा हैं. डांस नंबर में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आने वाले हैं. गाने सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा नजर आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर धर्मेंद्र के साथ दिखेंगी. दोनों 10 साल बाद एक बार फिर पर्दें पर रोमांस करेंगे. खबर है कि यह डांस नंबर पुराने हिट गानों का रीमिक्स होगा. असल में गाना किशोर कुमार की ‘रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है’ का न्यू वर्जन होगा. यह गाना धर्मेंद्र और रेखा पर फिल्माया गया था और यह उस समय का सबसे सुपरहिट गाना था. आज की यूवा पीढी को भी यह गाना पसंद हैं. रेखा के देओल पिरवार से अच्छे संबंध से जैसे रेखा को जब फिल्म के इस गाने के लिए पुछा गया तो रेखा ने झट से हां कर दी.
बता दें कि यमला पगला दीवाना फिर से में बहुत सारे स्टार को कास्ट कर गानें को शूट किया जा रहा है जैसा की शाहरूख खान की फिल्म ओम शांति ओम में किया गया था. फराह खान ने अपनी फिल्म में लगभग पूरे बॉलीवुड स्टार को कास्ट किया था. शाहरूख खान का यह गाना सितारों से भरा होने की वजह से काफी फेमस हुआ था.
पहचानिए कौन है ये स्टाइलिश लड़की, जो आज है बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस ?
रेखा और सलमान खान की जोड़ी 30 सालों के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर आएगी नजर
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच है कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग, इस फोटो को देख हो जाएगा पक्का यकीन