Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धनुष की ‘रयान’ फिल्म 50 करोड़ कमाने वाली, कॉलीवुड की 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

धनुष की ‘रयान’ फिल्म 50 करोड़ कमाने वाली, कॉलीवुड की 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

नई दिल्ली: धनुष स्टारर ‘रयान’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। धनुष की फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखने का काम किया है. ‘रयान’ ने 5 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ओपनिंग डे से लेकर अब तक फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है.धनुष […]

Advertisement
धनुष की 'रयान' फिल्म 50 करोड़ कमाने वाली, कॉलीवुड की 2024 की सबसे बड़ी फिल्म
  • July 30, 2024 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: धनुष स्टारर ‘रयान’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। धनुष की फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखने का काम किया है. ‘रयान’ ने 5 दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ओपनिंग डे से लेकर अब तक फिल्म की कमाई का सिलसिला जारी है.धनुष की यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि धनुष ने न सिर्फ इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है बल्कि वह इसके निर्देशक भी हैं. यह धनुष के करियर की 50वीं और उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। आइए जानते हैं फिल्म ने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया और इसकी कुल कमाई क्या है।

Dhanush unveils first look poster and title for his 50th ...

‘रायान’ ने सोमवार को भी करोड़ों की कमाई की, वहीं मंगलवार को भी इसका कलेक्शन अब तक करोड़ों में हो चुका है। ‘रायान’ ने पांचवें दिन यानी मंगलवार शाम 6.15 बजे तक 2.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालाँकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। यह परिवर्तन के अधीन है. अंतिम आंकड़े रात 10 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे.

50 करोड़ कमाने वाली

‘रायन’ ने 26 जुलाई को रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई की. पहले दिन का कलेक्शन 13.65 करोड़ रुपये, दूसरे दिन का कलेक्शन 13.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन का कलेक्शन 15.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 5.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. मंगलवार के कलेक्शन के बाद अब धनुष की फिल्म की कुल कमाई 50.87 करोड़ के पार पहुंच गई है.

‘रयान’ ने चौथे दिन ही आधा बजट ले लिया

रायन ने रिलीज के चौथे दिन ही अपना आधा बजट खर्च कर दिया। ‘रायन’ का बजट करीब 90 करोड़ रुपये बताया जाता है। जबकि फिल्म ने सोमवार को ही भारत में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. आपको बता दें कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी अच्छा है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 88 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

 

ये भी पढ़े :- यह बच्चा 3190 करोड़ की नेटवर्थ का मालिक है, जानें कैसे

Advertisement