कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?

कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की 'रायन' ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें? Dhanush's 'Rayan', made in a low budget and earning crores, released on OTT, know - when and where to watch it?

Advertisement
कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?

Aprajita Anand

  • August 23, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: साउथ सेंसेशन धनुष की 50वीं फिल्म ‘रायन’ काफी उम्मीदों के साथ 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की. अब अच्छी खबर यह है कि जो लोग धनुष की इस एक्शन ड्रामा को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, वे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं ‘रायन’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.

OTT पर कब और कहां देखें?

धनुष-स्टारर एक्शन ड्रामा ‘रायन’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार अब खत्म हो गया है। यह फिल्म 23 अगस्त यानी आज से ओटीटी के प्रमुख प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. प्लेटफॉर्म ने रेयान का पोस्टर शेयर कर फिल्म की स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है. कैप्शन में लिखा है, “रयान में आर का मतलब खराब है और इसे ठंडा परोसना सबसे अच्छा है.” अब प्राइम पर ‘रयान’ देखें.” ‘रयान’ प्लेटफॉर्म पर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में डब करके इसका आनंद लिया जा सकता है.

‘रायन’ की स्टार कास्ट

सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित, ‘रायन’ में धुनाश के साथ सेल्वा राघवन, सरवनन, एसजे सूर्या, सुदीप किशन, दुशारा विजयन, प्रकाश राज, कालिदास जयराम और अपर्णा बालमुरली मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म चार भाई-बहनों की कहानी है जो अपने गांव से भाग जाते हैं और शहर में शरण पाते हैं.

Also read…

उर्फी जावेद की ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज ने सेलेब दुनिया को किया बेनकाब

Advertisement