मुंबई : हिन्दुस्तानी सिनेमा इस समय पूरे विश्व में अपने टैलेंट का सिक्का चमका रहा है. इसी कड़ी में साउथ सुपर स्टार धनुष जल्द ही अपनी अगली ‘द ग्रे मैन’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मुंबई में द ग्रे मैन’ का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था. जहां गुरूवार की शाम बॉलीवुड के कई सितारे इस प्रीमियर में पहुंचे थे. इस बीच सबकी नज़र धनुष पर और उनकी सादगी पर रही जहां उन्होंने अपने देसी लुक से सभी को चौंका दिया.
कई बॉलीवुड सितारों की ही तरह अब धनुष भी जल्द ही अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इस समय साउथ और बॉलीवुड स्टार धनुष नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man) को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. गुरुवार को जब मुंबई में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा गया तब धनुष ने ये बात साबित कर दी कि भले ही वह हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हों लेकिन उनका दिल हमेशा भारतीय संस्कृति के लिए ही धड़केगा. दरअसल धनुष ने अपनी डेब्यू फिल्म के स्पेशल प्रीमियर पर धोती पहनी जिसे लेकर इस समय उनकी खूब तारीफ हो रही है. इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल और रणदीप हुड्डा भी मौजूद रहे.
इस ख़ास प्रीमियर में यूं तो बॉलीवुड के कई सितारे विक्की कौशल, रणदीप हुड्डा पहुंचे लेकिन शो स्टॉपर तो फिल्म के हीरो धनुष ही रहे. इतना ही नहीं अपनी विदेशी फिल्म की प्रीमियर के लिए धनुष ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी अभिनेता ने नहीं किया. वह अवेंजर्स की फेमस डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) यानी एंथनी (Anthony Russo) और जो रूसो (Joe Russo) को भारत ले आए.
साउथ इंडियन लिबाज़ में चप्पल धोती और वणक्कम से वेलकम करते धनुष की तारीफ इस समय चारो ओर हो रही है. अपनी विदेशी फिल्म के प्रीमियर पर देसी अंदाज़ में पहुँचने पर कोई उन्हें शो स्टॉपर तो कोई उन्हें शानदार कल्चर का धनी बता रहा है. बहरहाल इस समय उनके इस लुक की खूब चर्चा है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…