Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhanush Next Film Pattas First Look: साउथ स्टार धनुष के बर्थडे के दिन उनकी अगली फिल्म पट्टास का पोस्टर हुआ रिलीज, स्टाइलिश लुक में ढा रहे कहर

Dhanush Next Film Pattas First Look: साउथ स्टार धनुष के बर्थडे के दिन उनकी अगली फिल्म पट्टास का पोस्टर हुआ रिलीज, स्टाइलिश लुक में ढा रहे कहर

Dhanush Next Film Pattas First Look: साउथ सुपर स्टार धनुष का आज 28 जुलाई को जन्मदिन है और इस मौके पर उनकी अगली फिल्म पट्टास का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में धनुष यलो कलर के सनग्लासेस के साथ स्टाइलिश हेयर स्टाइल में कूल लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • July 28, 2019 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

 बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. साउथ स्टार धनुष की अगली फिल्म पट्टास का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में धनुष स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं, धनुष का यह लुक सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है. फिल्म पट्टास के पोस्टर को धनुष के बर्थडे पर रिलीज किया गया है और पोस्टर में धनुष का लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. धनुष फिल्म के पोस्टर में यलो कलर के सनग्लासेस के साथ स्टाइलिश हेयर स्टाइल में कूल लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म पट्टास में धनुष डबल रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म में उनके अपोजिट स्नेहा और मेहरीन पीरजादा नजर आएंगी.

बता दें फिल्म पट्टास को साउथ के फेमस डायरेक्टर आएस दुराई डायरेक्ट कर रहे हैं.  फिल्म को पोस्टर रिलीज होते ही धनुष ट्रेंड करने लगे. फैन भी धनुष के लुक को देखकर तारीफ कर रहे हैं. धनुष के जन्मदिन पर डायरेक्टर उन्हें बेहद ही प्यारा गिफ्ट दिया है. ये पोस्टर देखकर फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. मालूम हो धनुष साउथ के बड़े सुपरस्टार है उन्होंने ने साउथ में कई सुपरहिट फिल्में की है. इसके अलावा धनुष बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं. फिल्मों के साथ-साथ धनुष गाने का भी शौक रखते हैं. उनका गाना वाय दिस कोलावेरी काफी पॉपुलर हुआ था. बता दें धनुष साउथ के जाने माने सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद है.

वहीं धनुष ने साउथ की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फिल्म थुल्लुवधो इलमई से साल 2012 में डेब्यू किया था. इसके बाद 15 साल तक धनुष ने कम से 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्मों में एक्टिंग के करने के अलावा वह फिल्मों का निर्देशन भी करते हैं. फिल्म पावर पांडी से निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया. इस फिल्म से पता चलता है कि धनुष काफी मल्टीस्टार हैं.

Tags

Advertisement