नई दिल्ली : धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ के जाने-माने कपल रहे हैं. अब धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत एक बार फिर चर्चा में हैं. दोनों ने हाल ही में तलाक का ऐलान किया था जिसके बाद दोनों को पहली बार साथ देखा गया है. सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष काफी लंबे समय बाद अपने परिवार के साथ नज़र आए. बता दें, इस साल जनवरी के महीने में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. इसके पीछे दोनों ने आपसी सहमति की बात कही थी. इस एक्स जोड़ी के दो बच्चे भी हैं यात्रा और लिंगा जिसकी वजह से दोनों साथ आए हैं. दरअसल एक्स जोड़ी को बड़े बेटे के स्कूल फंक्शन में देखा गया है.
बड़े बेटे यात्रा के स्कूल फंक्शन के दौरान दोनों धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की तस्वीर सामने आई है. दोनों को उनके बेटे के साथ पोज करते देखा गया. इसके अलावा ऐश्वर्या ने अपनी तस्वीर भी साझा की है. तस्वीर में वह बेटे की तस्वीरें अपने फोन में खींच रही हैं. ऐश्वर्या ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘दिन शुरू करने का क्या बढ़ियां तरीका है. स्कूल का अलंकरण समारोह, जहां मेरे पहले बच्चों ने स्पोर्ट्स कैप्टेन के रूप में शपथ ग्रहण ली.’
इन तस्वीरों के अलावा भी ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में ऐश्वर्या को बड़े बेटे यात्रा और छोटे बेटे लिंगा पापा धनुष के साथ पोज देते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान साउथ सुपर स्टार धनुष ने लाइट ब्लू कलर की शर्ट और जींस पहनी हुई है. यात्रा अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में हैं और वह सैश पहने नज़र आ रहे है, जिसपर स्पोर्ट्स कैप्टेन लिखा है. ऐश्वर्या ने भी धनुष जैसी लाइट ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट्स कैरी किए हैं.
छोटे बेटे लिंगा ने व्हाइट टी-शर्ट और डार्क पैंट पहनी है. परिवार साथ में काफी समय बाद दिखाई दिया है. बता दें, इस कपल ने अपने तलाक का ऐलान भी सोशल मीडिया के जरिए ही किया था. जहां धनुष और ऐश्वर्या ने लिखा था, 18 साल का साथ एक जोड़ी, दोस्त, माता-पिता और एक दूसरे के शुभ चिंतक के रूप में. यह सफर बढ़ोतरी, समझ, एडजस्ट करने का रहा.
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…