Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 17 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी धक-धक गर्ल माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी, करेंगे ‘टोटल धमाल’

17 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी धक-धक गर्ल माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी, करेंगे ‘टोटल धमाल’

इंदर कुमार निर्देशित टोटल धमाल फिल्म से बॉलीवुड की हॉट जोड़ी माधुरी दीक्षित व अनिल कपूर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले दोनों कलाकार 2000 में आई फिल्म पुकार में एक साथ दिखे थे. इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी व जावेद जाफरी भी होंगे.

Advertisement
Anil Kapoor- Madhuri Dixit
  • December 4, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः बॉलीवुड के सुपरहिट कपल अनिल कपूर व माधुरी दीक्षित 17 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. दोनों इंदर कुमार निर्देशित टोटल धमाल में एक साथ दिखेंगे. टोटल धमाल, धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले बॉलीवुड के ये दोनों जाने मानें एक्टर साल 2000 में आई फिल्म पुकार में एक साथ दिखे थे. बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित व अनिल कपूर बेटा, परिंदा, तेजाब, राम लखन जैसी हिट फिल्मों में लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी शुरू से ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाती रही है.

माधुरी दीक्षित ने स्टार स्क्रीन अवार्ड्स की शाम मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 17 सालों के बाद अनिल कपूर के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं उम्मीद है दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि टोटल धमाल, धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है. ये कॉमेडी फिल्म लोगों को खूब गुदगुदाएगी. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके और अनिल कपूर के अलावा अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी व जावेद जाफरी भी होंगे.

बता दें कि इससे पहले माधुरी दीक्षित 2014 में आई फिल्म डेढ़ इश्किया में नजर आई थी जिसमें उन्होंने बेगम का किरदार निभाया था. बता दें कि धमाल फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म डबल धमाल 2011 में आई थी वहीं इससे पहले 2007 में आई फिल्म धमाल ने लोगों को हंसा-हंसा कर खूब लोटपोट किया था. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, आशीष चौधरी व जावेद जाफरी ने अभिनय किया था. टोटल धमाल से पहले आई धमाल व डबल धमाल फिल्में भी इंदर कुमार के निर्देशन में ही बनी थीं. जिसने लोगों को खूब हंसाया था. बता दें कि डॉ. नेने से शादी के बाद माधुरी दीक्षित यूएस में बस गई थीं 12 साल बाद वह 2011 में अपने दोनों बेटों व पति के साथ भारत लौट आई थीं.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Anushka Shetty: बाहुबली की देवसेना पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनय

यह भी पढ़ें- IPL 2018: अब बदलने वाला है आईपीएल, ये बातें सुनकर खुश हो जाएंगे आप

https://youtu.be/cy12oIqd_Ss

 

Tags

Advertisement