Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Zingaat Song: सैराट के सुपरहिट सॉन्ग के हिंदी रिमेक पर 27 जून को झिंग झिंग झिंगाट करेंगे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Dhadak Zingaat Song: सैराट के सुपरहिट सॉन्ग के हिंदी रिमेक पर 27 जून को झिंग झिंग झिंगाट करेंगे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Dhadak Zingaat Song: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का दूसरा गाना झिंगाट बुधवार 27 जून को रिलीज होने वाला है. मराठी फिल्म सैराट का हिट गाना झिंगाट अब फैंस को हिंदी मे भी सुनने को मिलेगा. गाने को अजय-अतुल ने गाया हैं जिन्होंने सैराट में भी गाया था. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Janhvi Kapoor Ishaan Khattar film dhadak take lesson from the remake of Don
  • June 26, 2018 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. जाह्नवी कपूर औरईशान खट्टर की फिल्म धड़क का दूसरा गाना झिंगाट बुधवार 27 जून को रिलीज होने वाला है.धर्मा प्रोडक्शन और जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. करण जौहर ने भी ट्वीट कर कहा- अजय-अतुल ब्लॉकबस्टर झिंगाट सॉन्ग सैराट से अब हिंदी में. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए बोल कल रिलीज हो रहा है. 

2016 में आई मराठी फिल्म सैराट का गाना झिंगाट सुपरहिट हुआ था. गाने के बोल मराठी में थे लेकिन अब धड़क के जरिए हिंदी फैंस को फिल्म का गाना अब हिंदी में सुनने को मिल रहा है. धड़क ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने दर्शकों को हिंदी झिंगाट का ऑडियो सुना कर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया था.

अब इसका फुल ऑडियो वीडियो गाना बुधवार को रिलीज किया जा रहा है. गाने को अजय-अतुल गोगावले भाईयों की जोड़ी ने अपनी आवाज दी हैं जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. ओरिजनल गाने को भी अजय-अतुल ने ही गाया था. करण जौहर ने इस पोस्टर के साथ गाने में जाह्नवी और ईशान के लुक को भी फैंस के साथ साझा किया है.

लाल और नीले लहंगा चोली में नजर आ रही जाह्नवी और ब्लू कुर्ते के साथ पायजामे और एथेनिक जैकेट पहने नजर आ रहे ईशान खट्टर गाने को खूब एंजॉय करते दिख रहे है. दोनों ने फिल्म में अपने डांस पर भी काफी मेहनत की हैं जिसका खुलासा ट्रेलर लॉन्च के दौरान किया गया. शंशाक खेतान डायरेक्टेड धड़क से जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. वहीं ईशान की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह Beyond The Clouds में में नजर आ चुके है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1011545858830106624

Dhadak Movie Title Song: जाह्नवी कपूर के प्यार ने ईशान खट्टर को किया दीवाना देखिए धड़क का पहना गाना तू जो मेरे दिल को दिल बनाती है

रोमांस, पंच, एक्शन और जबरदस्त एक्टिंग का तड़का है धड़क का ट्रेलर, पहली ही बारी में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर छा गए

Tags

Advertisement