Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Screening: धड़क स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी समेत पहुंचे ये कलाकार, जाह्नवी-ईशान के अभिनय की हुई तारीफ

Dhadak Screening: धड़क स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी समेत पहुंचे ये कलाकार, जाह्नवी-ईशान के अभिनय की हुई तारीफ

Dhadak Screening: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अंशुला कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, रेखा, नेहा धूपिया, नेहा कक्कड़, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स यशराज फिल्म्स के हेडऑफिस पहुंचे. बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
dhadak special screening shahid kapoor, rekha, kartik aryan, Madhuri Dixit to cheer janhvi kapoor and ishaan khatter for Dhadak
  • July 19, 2018 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले बुधवार रात को मुंबई में यशराज फिल्म्स के हेडक्वाटर पर सेलेब्स के लिए धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म धड़क की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारें फिल्म देखने पहुंचे. धड़क की स्क्रीनिंग पर ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत, अंशुला कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, रेखा, नेहा धूपिया, नेहा कक्कड़, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करण जौहर, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर समेत कई दिग्गज पहुंचे.

धड़ की स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने रेखा, माधुरी समेत कई सेलेब्स के साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे पहले 14 तारीख को भी धड़क की एक स्क्रीनिंग रखी गई थी. उस स्क्रीनिंग पर अनिल कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर, खुशी कपूर, रेहा कपूर, संजय कपूर, मोहित मारवाह, शनाया पांडे, अनन्या पांडे, नीलमा अजीम, करण जौहर, आर बाल्की, गौरी शिंदे, मनीष मल्होत्रा पहुंचे थे. इतना ही नहीं चाचा अनिल कपूर और बहन सोनम कपूर को तो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क बेहद पसंद आई थी.

अनिल कपूर ने फिल्म देखने के बाद यहां तक कह दिया था कि धड़क लोगों के दिल को जरूर छू लेगी. अनिल कपूर ने आगे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को सुपरस्टार बताते हुए कहा था कि दोनों बच्चे अभी से सुपरस्टाऱ बन गए हैं. बता दें कि करण जौहर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को धड़क से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. जबकि ईशान खट्टर इससे पहले ‘बियोन्‍ड द क्‍लाउड्स’ में भी नजर आ चुके हैं.  शशांक खेतान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म धड़क का टाइटल सॉन्ग और झिंगाट सॉन्ग पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं. अब हम आपको धड़क के स्क्रीनिंग पर पहुंचे बॉलीवुड सितारों की फोटो दिखाने जा रहे हैं. धड़क स्क्रीनिंग से सामने आई ये सभी फोटो ViralBhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है.

https://www.instagram.com/p/BlZoPxXjCj9/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZhro3AhR5/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZhDCKHRLS/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZg9xsnxjN/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZg2_KHRN6/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZgpiinWEQ/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZgbWCnqS5/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlZdkhmA-2v/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlYkg1VgGnJ/?taken-by=viralbhayani

https://www.instagram.com/p/BlYSvZaHiGx/?taken-by=viralbhayani

Dhadak celeb reaction LIVE updates: धड़क स्क्रीनिंग में रेखा, अनिल कपूर और सारा अली खान समेत बॉलीवुड स्टार्स हुए शामिल

Dhadak Movie Social Reaction: धड़क स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फैंस ने कहा- ईशान और जाह्नवी की फिल्म देखने का इंतजार

 

Tags

Advertisement