Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Song Pehli Baar: धड़क का गाना पहली बार रिलीज, बारिश में भीगते हुए ईशान खट्टर ने जाह्नवी कपूर के साथ किया रोमांस

Dhadak Song Pehli Baar: धड़क का गाना पहली बार रिलीज, बारिश में भीगते हुए ईशान खट्टर ने जाह्नवी कपूर के साथ किया रोमांस

Dhadak Song Pehli Baar: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का नया गाना पहली बार रिलीज हो गया है. बारिश में भीगते हुए जाह्नवी और ईशान की केमेस्ट्री और भी ज्यादा रोमांटिक हो गई है. 15 अगस्त को रिलीज हो रही धड़क मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक है.

Advertisement
janhvi kapoor ishaan khatter dhadak new song pehli baar released
  • July 5, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्वनवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का तीसरा गाना पहली बार रिलीज हो गया है. बारिश में रोमांस कर रहे ईशान के मन में जाह्नवी की धुन सवार हो गई है. पहली बार है जी, इस कदर किसी की धुन सवार है जी गाना ईशान और जाह्नवी की केंमेस्ट्री को और भी रोमांटिक बना रही है.

फिल्म के अबतक दो गाने रिलीज हो चुके हैं और और दोनों ही म्यूजिक लिस्ट में टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही धड़क काफी चर्चा में हैं. गानों से लेकर डेब्यू कर रहीं जाह्नवी और ईशान की केमेस्ट्री तो पॉप्युलारिटी बटोरने का काम कर ही रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस धड़क को ओरिजनल फिल्म सैराट से कंपेयर कर उसकी हिट और फ्लॉप का अनुमान लगा रहे है.

धड़क मराठी फिल्म सैराट की ऑफिशियल हिंदी रिमेक हैं जिसे शशांक खेतान ने ़डायरेक्ट की हैं और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूसड हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं और जाह्नवी ईशान प्रमोशन करने में जुट गए है. हाल ही में फिल्म का झिंगाट गाना हिंदी में रिलीज हुआ हैं जिसे 34 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं सैराट के इसी गाने को फैंस अब भी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की कहानी ऊंची जाति की लड़की और एक निचली जाति के लड़के की लवस्टोरी के बारे में हैं जो अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने गांव से दूर शादी कर अपना जीवन बिताते हैं. लेकिन इसका क्लाइमैक्स फिल्म देखने वालों की आखों में आंसू ला देता है जो फैंस धड़क से भी उम्मीद कर रहे है.

हार्पर बाजार के कवर पेज पर धड़क एक्टर ईशान खट्टर की गोद में नजर आईं जाह्नवी कपूर

Dhadak Song Zingaat: धड़क का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज, ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर ने किया बिंदास डांस

Tags

Advertisement