Dhadak Screening: जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की शनिवार रात स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. धड़क स्क्रीनिंग में अनिल कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर, खुशी कपूर, रेहा कपूर, संजय कपूर, मोहित मारवाह और करण जौहर समेत कई सितारें शामिल हुए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड में धड़क फिल्म से जाह्रनवी कपूर डेब्यू करने जा रही हैं. धड़क फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म धड़क स्क्रीनिंग में बिजी चल रहे हैं. शनिवार रात धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें अनिल कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर, खुशी कपूर, रेहा कपूर, संजय कपूर, मोहित मारवाह, शनाया पांडे, अनन्या पांडे, नीलमा अजीम, करण जौहर, आर बाल्की, गौरी शिंदे, मनीष मल्होत्रा समेत तमाम सितारें शामिल हुए.
जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क स्क्रीनिंग में पूरा कपूर खानदान और फिल्म निर्माता करण जौहर समेत कई सितारें शामिल हुए. सोनम कपूर नीले रंग के सूट में नजर आईं जबकि आनंद आहूजा इस स्क्रीनिंग से गायब दिखे. सोनम कपूर अकेली ही नजर आईं. बता दें फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जाह्रनवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर शामिल नहीं हो पाए. वह अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर है.
फिल्म धड़क स्क्रीनिंग से जो फोटो सामने आई है उसमें जाह्रनवी ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई है. वहीं ईशान ब्लू पोलका वाली शर्ट पहने दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले फोटोग्राफर्स को पोज देते दिखाए दिए. के कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें ईशान और जाह्रनवी खूब पोज देते दिखाई दिए. धड़क स्क्रीनिंग की फोटो और वीडियो में ईशान खट्टर फोटोग्राफर्स को धन्यवाद भी देते नजर आए जब उन्हें फिल्म की सफलता के लिए ऑल द बेस्ट कहा गया.
https://www.instagram.com/p/BlOJINMnl6E/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlOfEgghnpZ/?tagged=dhadak
https://www.instagram.com/p/BlO66lPH8vS/?tagged=dhadak
https://www.instagram.com/p/BlN5kReH4PE/?tagged=dhadak
https://www.instagram.com/p/BlOkh6wlACd/?tagged=dhadak
https://www.instagram.com/p/BlOGFy9HWM2/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlOC9PiHYpT/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlOHIUBHFee/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlOGB4Dn1Mx/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlN6x-KARXN/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlN6Q5WAGTA/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlN44XVA5ji/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlN5U8xgOCH/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BlN2jshnl2t/?taken-by=viralbhayani
Dhadak Movie: धड़क रिलीज से पहले मुंबई की बारिश में डांस के मूड में दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर