Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Screening: पहले धड़क ट्रेलर और अब धड़क स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए अर्जुन कपूर, जाह्रनवी कपूर को खली भाई की कमी

Dhadak Screening: पहले धड़क ट्रेलर और अब धड़क स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए अर्जुन कपूर, जाह्रनवी कपूर को खली भाई की कमी

Dhadak Screening: जाह्रनवी कपूर बॉलीवुड में धड़क फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म धड़क की शनिवार रात स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जिसमें पूरा कपूर परिवार, फैमिली और दोस्त शामिल हुए लेकिन जाह्रनवी कपूर के साथ मौजूद नहीं थे तो वह थे अर्जुन कपूर. जानिए क्यों धड़क स्क्रीनिंग में अर्जुन कपूर शामिल नहीं हो पाए.

Advertisement
Arjun kapoor not attend Dhadak screening
  • July 15, 2018 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड में धड़क फिल्म से जाह्रनवी कपूर डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म धड़क की शनिवार रात स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जिसमें पूरा कपूर खानदान, परिवार और दोस्त शामिल हुए. इस पार्टी में सिर्फ जो शामिल नहीं हो पाए वह थे जाह्रनवी कपूर के सबसे खास और करीबी भाई अर्जुन कपूर. जी हां पूरा कपूर परिवार धड़क स्क्रीनिंग में शामिल हुआ लेकिन अर्जुन कपूर बहन जाह्रनवी की पहली फिल्म देखने नहीं पहुंच सके.

जाह्रनवी कपूर की पहली फिल्म धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग को अर्जुन कपूर अटेंड नहीं कर पाए. अर्जुन कपूर खुद की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और फिल्म के काम के सिलसिले में वह मुंबई से बाहर हैं. इस वजह से वह बहन की खास मौके पर शामिल नहीं हो पाए. खुद जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अर्जुन कपूर शहर में नहीं हैं और वह 18 जुलाई को वापस आएंगे.

बता दें अर्जुन कपूर ने धड़क ट्रेलर लॉन्च के वक्त भी जान्हवी कपूर के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था. यह पोस्ट खूब सुर्खियों में छाया था. अर्जुन कपूर ट्रेलर लॉन्च के वक्त भी जाह्रनवी कपूर के साथ नहीं थे और उन्होंने इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. बता दें कि अर्जुन कपूर इन दिनों परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग कर रहे थे.

https://www.instagram.com/p/BlOylo9lQhU/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlO1L8OFzpv/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOzT48HTPJ/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOr_AHnv3f/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOlvFWnRfw/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOkh6wlACd/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOhzaqgjzH/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOfzHTByUt/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOfEgghnpZ/?tagged=dhadak

https://www.instagram.com/p/BlOyktqBRWm/?tagged=dhadak

Dhadak screening: ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर की धड़क स्क्रीनिंग में सोनम कपूर, खुशी कपूर और बोनी कपूर समेत ये सेलेब्स हुए शामिल

Dhadak Movie: धड़क रिलीज से पहले मुंबई की बारिश में डांस के मूड में दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Tags

Advertisement