बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्मी सितारों को तो जाह्नवी और ईशान के अभिनय ने चौकां ही दिया हैं, अब फैंस को भी फिल्म खूब पसंद आ रही है. खासकर जाह्नवी कपूर के दमदार अभिनय ने पहली बार में ही सभी का दिल जीत लिया है.
फिल्म में जाह्नवी और ईशान की केमेस्ट्री, खूबसूरत लोकेशन पर दोनों के सीन और परिवार से लड़ते हुए एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का संघर्ष, उस पर जाह्नवी का हर परिस्थिति में खुद का ढ़ालना और ईशान की मासूमियत फिल्म देखने के लिए फैंस को मजबूर कर देगी. इससे पहले की आप फिल्म धड़क देखने जाए, उससे पहले जान ले मुंबई से गीतम श्रीवास्तव का धड़क रिव्यू-
धड़क को लेकर काफी वक्त से चर्चा थी. धड़क टिपिकल लवस्टोरी है. मसाला और ग्लैमरस फिल्मों के शौकीन के लिए धड़क में ऐसा कुछ नहीं मिलेगा. धड़क एक छोटे शहर पर बनी लवस्टोरी 2016 में आई मराठी फिल्म सैराट की रूपांतर है. धड़क फिल्म में थोड़े बहुत बदलाव किए गए है, दृश्यों में बदलाव किए गए हैं साथ ही धड़क के क्लाइमैक्स में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है.
फिल्म धड़क का पहला हाफ में जाह्नवी और ईशान की मस्ती के साथ उनका रोमांस मिलेगा, वहीं दूसरे हाफ में दर्शकों को अलग नजरिया देखने को मिलने वाला है. फिल्म में ईशान खट्टर का अभिनय सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. हर एक पहलू और भाव को खूबसूरती के साथ निभाया है. जाह्नवी कपूर का दमदार किरदार है. हालांकि अभी उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काफी करना होगा. कहीं कहीं जाह्नवी के एक जैसे भाव आपको फिल्म में दिखाई देंगे.
हालांकि जाह्नवी की यह पहली फिल्म हैं इस लिहाज से वो अपने किरदार में पूरी तरह ढ़लती नजर आई है. आशुतोष राणा का राजनीति पर मजबूत पकड़ फैंस को काफी इंप्रेस करेगा. फिल्म में बाकी कलाकारों के अभिनय ने भी सभी का दिल जीता है. सैराट के मुकाबले धड़क थोड़ी निराश करेगी. लेकिन धड़क को बिना उससे जोड़े देखा जाए तो फिल्म काफी हद तक आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
रिव्यू रेटिंग-3.5 स्टार
Dhadak Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को डॉन के रीमेक से लेना था सबक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…