Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Promotion: मां की फिल्मों से मिली थी जाह्रनवी कपूर को प्रेरणा, धड़क के लिए श्रीदेवी की फिल्मों को देखा था बार-बार

Dhadak Promotion: मां की फिल्मों से मिली थी जाह्रनवी कपूर को प्रेरणा, धड़क के लिए श्रीदेवी की फिल्मों को देखा था बार-बार

Dhadak Promotion: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होगी जिसे लेकर दोनों स्टार जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. चंडीगढ़ पहुंची जाह्रनवी कपूर ने एक बार फिर मां श्रीदेवी को याद किया और उनके बारे में कहा कि कैसे उन्हें मां श्रीदेवी से प्रेरणा मिली.

Advertisement
Janhvi Kapoor SriDevi
  • July 17, 2018 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जाह्रनवी कपूर बॉलीवुड में धड़क फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म धड़क में जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जाह्रनवी और ईशान खट्टर दोनों ही इन दिनों फिल्म धड़क के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक बार फिल्म अभिनेत्री जाह्रनवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी का जिक्र किया और उन्हें याद करने लगीं.

चंडीगढ़ में धड़क प्रमोशन के दौरान जाह्रनवी कपूर से जब पत्रकार ने पूछा कि आपको आपकी मां श्रेदेवी से कैसे प्रेरणा मिली और इस फिल्म को करने के लिए आपने कैसे मां को याद किया. तो जाह्नवी कपूर ने सहजता से जवाब देते हुए कहा कि प्रेरणा.. जी हां मुझे मेरी मां से ही प्रेरणा मिली है. मैंने फिल्म करने से पहले उनकी कई फिल्मों को बार बार देखा और एक्टिंग को समझा. मां श्रीदेवी की फिल्मों को देखने से प्रेरणा मिली और जिसका मैंने धड़क फिल्म में भरपूर फायदा उठाया.

बता दें इससे पहले धड़क स्टार जाह्रनवी कपूर फिल्म धड़क ट्रेलर के लॉन्च के दौरान अपनी मां को याद कर रोने लगी थी. ट्रेलर लॉन्च के वक्त जाह्रनवी खुद को नहीं संभाल पाई थीं और बहन खुशी कपूर के गले लग कर रोने लगी थीं. श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थी वह अपनी बेटी के साथ सेट पर भी जाती थीं. बता दें श्रीदेवी की मोहित मारवाह शादी में दुबई में पहुंची थी जहां उनकी आकस्मिक मौत हो गयी थी.

देखें वीडियो में जाह्रनवी कपूर का जवाब

https://twitter.com/JhanvhiKapoor/status/1018799920340455424

https://twitter.com/JanhviKapoorOff/status/1018864016838389761

Dhadak Screening: धड़क स्क्रिनिंग में दिखा खुशी कपूर का ग्लैमरस अंदाज

Dhadak Screening: जाह्रनवी कपूर की धड़क स्क्रीनिंग में बहन शनाया कपूर और दोस्त अनन्या पांडे ने इस खास अंदाज से लगाई आग

Tags

Advertisement