Dhadak Promotion: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होगी जिसे लेकर दोनों स्टार जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. चंडीगढ़ पहुंची जाह्रनवी कपूर ने एक बार फिर मां श्रीदेवी को याद किया और उनके बारे में कहा कि कैसे उन्हें मां श्रीदेवी से प्रेरणा मिली.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जाह्रनवी कपूर बॉलीवुड में धड़क फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म धड़क में जाह्रनवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जाह्रनवी और ईशान खट्टर दोनों ही इन दिनों फिल्म धड़क के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक बार फिल्म अभिनेत्री जाह्रनवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी का जिक्र किया और उन्हें याद करने लगीं.
चंडीगढ़ में धड़क प्रमोशन के दौरान जाह्रनवी कपूर से जब पत्रकार ने पूछा कि आपको आपकी मां श्रेदेवी से कैसे प्रेरणा मिली और इस फिल्म को करने के लिए आपने कैसे मां को याद किया. तो जाह्नवी कपूर ने सहजता से जवाब देते हुए कहा कि प्रेरणा.. जी हां मुझे मेरी मां से ही प्रेरणा मिली है. मैंने फिल्म करने से पहले उनकी कई फिल्मों को बार बार देखा और एक्टिंग को समझा. मां श्रीदेवी की फिल्मों को देखने से प्रेरणा मिली और जिसका मैंने धड़क फिल्म में भरपूर फायदा उठाया.
बता दें इससे पहले धड़क स्टार जाह्रनवी कपूर फिल्म धड़क ट्रेलर के लॉन्च के दौरान अपनी मां को याद कर रोने लगी थी. ट्रेलर लॉन्च के वक्त जाह्रनवी खुद को नहीं संभाल पाई थीं और बहन खुशी कपूर के गले लग कर रोने लगी थीं. श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थी वह अपनी बेटी के साथ सेट पर भी जाती थीं. बता दें श्रीदेवी की मोहित मारवाह शादी में दुबई में पहुंची थी जहां उनकी आकस्मिक मौत हो गयी थी.
देखें वीडियो में जाह्रनवी कपूर का जवाब
https://twitter.com/JhanvhiKapoor/status/1018799920340455424
https://twitter.com/JanhviKapoorOff/status/1018864016838389761
Ishaan and Janhvi in Chandigarh promoting #Dhadak pic.twitter.com/GeK0drqtFh
— Ishaan Khatter Updates (@IshaanFC) July 16, 2018
Via Ishaan’s recent Instagram story.
Our beautiful #Dhadak pair. 💞 pic.twitter.com/YVzPyMDq74
— Ishaan Khatter Updates (@IshaanFC) July 10, 2018
90% #disabilities could not stop me from #Singing #title track of #Dhadak I believe @shreyaghoshal Ji has done a heavenly rendition. So it's for u didi. I expressed my #Emotions from a #wheelchair but I hope it will reach millions #Dhadak @karanjohar @AjayAtulOnline @ZeeStudios_ pic.twitter.com/Gtn4uutxv1
— Sai Kaustuv Dashgupta (@SaiKaustuv) July 15, 2018
Dhadak Screening: धड़क स्क्रिनिंग में दिखा खुशी कपूर का ग्लैमरस अंदाज