Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Promo: चोट लगने के बाद ईशान खट्टर का दर्द से बुरा हाल, जाह्नवी कपूर की मुस्कान ने किया दवा का काम

Dhadak Promo: चोट लगने के बाद ईशान खट्टर का दर्द से बुरा हाल, जाह्नवी कपूर की मुस्कान ने किया दवा का काम

Dhadak Promo: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का नया वीडियो छोटा सा घाव रिलीज हुआ है. वीडियो में ईशान उर्फ मधु अपनी चोट के मारे दर्द से चिल्ला रहे हैं. लेकिन जैसे ही जाह्नवी उर्फ पार्थवी उनका हाल पूछती है तो वो कहते हैं कुछ नहीं हुआ, छोटा-सा घाव है. 20 जुलाई को रिलीज हो रही धड़क सैराट की हिंदी रिमेक है. फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ कमा सकती है.

Advertisement
ISHAAN KHATTER JANHVI KAPOOR CHOTA SA GHAV MOMENTS FROM DHADAK
  • July 18, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में है. ईशान और जाह्नवी लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स फिल्म से जुडे नए वीडियो रिलीज कर रहे हैं. छोटे से घाव वाले इस वीडियो में ईशान को चोट लग जाती हैं और वो दर्द से करहा रहे हैं.

वही उनकी मां बार बार बोलती हैं कि छोटा सा घाव हैं. लेकिन जैसे ही जाह्नवी अस्पताल के कमरे में आती है ईशान अपना सारा दर्द भूल जाते हैं. जाह्नवी उर्फ पार्थवी भी उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहती है. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है. रिलीज के साथ ही वीडियो पांचवे नंबर पर ट्रेंड हो रहा है. जाह्नवी और ईशान की धड़क रिलीज से पहले ही हिट हो रही है.

दोनों की केमेस्ट्री, फिल्म के गाने और इसकी कहानी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. सैराट की हिंदी रिमेक धड़क से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदे है. धड़क का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ने इसे सैराट से जोड़ना शुरु कर दिया था और इसके कई जोक्स भी बनाए. लेकिन डायरेक्टर शशांक खेतान का कहना था कि फिल्म भले ही सैराट की रिमेक हैं लेकिन इसकी कहानी अलग है.

सैराट के दर्दनाक अंत को आज भी फैंस भूले नहीं है, तो फैंस भी अंदाजा लगा रहे है की धड़क में भी ऐसा ही कुछ देखना चाहते है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी धड़क की स्क्रीनिंग में सोनम कपूर से लेकर अनिल कपूर सभी सितारे पहुंचे. जिन्होंने फिल्म धड़क और जाह्नवी के डेब्यू की खूब तारीफ की. अब देखना होगा जाह्नवी और ईशान की धड़क क्या सैराट और उसकी जोड़ी आर्ची और पर्शेया को मात दे पाएगी.

Tags

Advertisement