बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपए की कमाई की. जाह्नवी की ये डेब्यू फिल्म है और और इससे पहले आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने भी इतनी कमाई नहीं की जितनी पहले दिन धड़क ने की है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म से सिद्धार्थ मलहोत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. दिलचस्प बात तो ये है की धड़क के अलावा ये फिल्म भी करण जौहर की ही थी. वहीं मराठी फिल्म सैराट ने भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ के आस पास की कमाई की थी और धड़क सैराट का हिंदी रीमेक है.
ईशान खट्टर के लिए जाह्नवी कपूर का साथ लक्की साबित हुआ ये कहा जा सकता है. इससे पहले ईशान बियॉन्ड द क्लाउड्स में नजर आ चुके हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. हालांकि ईशान के अभिनय की जमकर सराहना हुई. जाह्नवी और ईशान की फ्रेश जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जाह्नवी कपूर का अभिनय समीक्षकों से लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ साथ दर्शकों भी पसंद आ रहा है. जाह्नवी ने अपनी पहली फिल्म में उम्मीद से ज्यादा ही कर दिखाया है. वहीं ईशान भी अभिनय के मामले में शाहिद कपूर के भाई हैं ये उन्होंने साबित कर दिखाया है.
जाह्नवी के अभिनय को देखकर अभी ये कह पाना जल्दबाजी होगा कि बॉलीवुड को दूसरी श्रीदेवी मिल गई हैं. खैर धड़क का आज दूसरा दिन है, शनिवार है तो उम्मीद पूरी है कि धड़क आज 8 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेगी और अगर ऐसा होता है तो कह सकते हैं कि जाह्नवी और ईशान की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कई और रिकॉर्ड तोड़ देगी.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…