बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क ने रिलीज के साथ पहले दिन ही नया रिकॉर्ड बना दिया है. करण जौहर की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रख चुके जाह्नवी और ईशान ने करण की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धड़क ने शुक्रवार को 8.71 करोड़ की बंपर ओपनिंग की जो इंडस्ट्री में आए किसी नए कलाकार और उनकी फिल्म ने पहली बार की.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. 2012 में आई करण की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से 19 साल की आलिया ने डेब्यू किया था. वहीं जाह्नवी ने 21 साल की उम्र में ही धड़क से डेब्यू कर आलिया भट्ट की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धड़क की पहले दिन कमाई ने न सिर्फ स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि फिल्म के दोनों लीड स्टार पहले ऐसे एक्टर्स बन गए है जिन्होंने बाकी न्यूकमर को मात दे दी है.
धड़क की पहले दिन की शानदार कमाई को देखते हुए फिल्म दूसरे दिन भी जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है. धड़क अपने पहले वीकेंड 20 से 22 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सुपरहिट फिल्म थी. मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक धड़क भी अगर सुपरहिट फिल्म साबित होती हैं तो जाह्नवी और ईशान आलिया भट्ट और वरुण धवन को कड़ी टक्कर देंगे.
धड़क में अपने अभिनय से तारीफ पा रही जाह्नवी को एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी होने का भी फायदा मिल रहा है. फिल्म रिलीज से पहले जाह्वनी काफी फेमस हो चुकी थी. श्रीदेवी के फैंस अब उनकी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म में उनका अभिनय देखने के लिए जा रहे है. और यकीनन जाह्नवी ने उन्हें निराश भी नहीं किया.
धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय के साथ शशांक खेतान की निर्देशन पर बजी तालियां
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…