Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Movie Review: प्यार में डूबे दो जवा दिलों की कहानी है ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क

Dhadak Movie Review: प्यार में डूबे दो जवा दिलों की कहानी है ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क

Dhadak Movie Review: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. धड़क से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर धड़क बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. ट्रेड पंडितों में धड़क का रिव्यू बताते हुए फिल्म को शानदार बताया है.

Advertisement
Janhvi Kapoor Ishaan Khattar starrer Dhadak Review
  • July 19, 2018 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Dhadak Movie Review बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म धड़क (Dhadak) 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. जाह्नवी-ईशान की फिल्म धड़क सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है. अनुमार लगाया जा रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8-10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. अगर आप भी कल धड़क देखने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि कैसी है धड़क…

Dhadak Movie Review

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की कहानी राजस्थान बेस कहानी है. धड़क एक बेहद खूबसूरत लव स्टोरी है, जिसमें जाह्नवी कपूर पार्थवी का और ईशान खट्टर मधुकर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर समाज के सारे बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं.

इसके बाद शुरू होता है प्यार के लिए जंग. जी हां जब दोनों के घरवाले उनके प्यार को अपनाने के लिए तैयार नहीं होते और उन्हें एक-दूसरे से दूर रखने के लिए हर कोशिश करते हैं तो दोनों वहां से भागकर कोलकाता पहुंच जाते हैं. यहां भी प्यार के दुश्मन उनका पीछा नहीं छोड़ते. कुल मिलाकर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क एक ऐसी लव स्टोरी है जो फैन्स का दिस धड़काने में जरूर कामयाब होगी.

Dhadak Box Office Collection Predictions: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार

Dhadak Movie Release LIVE updates: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिक जोड़ी के साथ फिल्म की कहानी जीत लेगी दिल

Dhadak Screening: धड़क स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी समेत पहुंचे ये कलाकार, जाह्नवी-ईशान के अभिनय की हुई तारीफ

Tags

Advertisement