बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क इस साल की सबसे अवेटेड फिल्मों से एक रही है. इसकी एक बड़ी वजह रही है श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जो इस फिल्म द्वार बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी मुख्य किरदार में हैं. धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.
जाह्नवी कपूर की ये पहली फिल्म है लेकिन जाह्नवी कपूर एक्टिंग के मामले मैं अपने आपको प्रूव नहीं कर पायी. हालांकि जाह्नवी फिल्म में काफी खूबसूरत नजर आईं है. जाह्नवी के कपड़े अपीलिंग काफी अच्छी है, लेकिन डायलॉग मैं थोड़ी मेहनत की कमी महसूस होती नजर आई है. ईशान खट्टर की यह दुसरी फिल्म है. ईशान खट्टर ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है.
फिल्म की स्टोरी
फिल्म रीमेक होने के वजह से कुछ नयापन नजर नहीं आया. फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने में काफी मनोरंजक रहा है, वहीं सेकंड हाफ में फिल्म बोरिंग सी हो जा ती है. जिससे दर्शक कनेक्ट नाहीं कर पाते है. लेकिन जिंगाट गाना और थोड़े बहोत पंच लाइंन आपको फ़िल्म के फर्स्ट हाफ में हंसाते नजर आएंगे.
सेकंड हाफ मैं अपने प्यार की जंग जितने के लिए मधुकर यानी की ईशान और पार्थवी यानी की जान्हवी कैसे अपने परिवार से लड़कर अपनी जिंदगी जीते है ये दिखाया गया है, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई और नागपुर जैसे शहर को फिल्म में बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है. लेकिंग किसी भी शहर को इतनी बेहतरीन तरिके से नहीं दर्शाया गया है जो आपको शहर देखने का मन करें. क्लाइमैक्स की अगर बात करें तो सैराट से अलग क्लाइमैक्स बनाने की कोशिश मैं असल मुद्दे को मूवी छू नहीं पाती. ऑनर किलिंग का मुद्दा क्लाइमैक्स क्लीर नहीं हो पता. अब देखना होगा ये फिल्म लोगों के दिल पर छाप छोड पाती है या नहीं.
Dhadak Review: धड़क की जाह्नवी कपूर में दम है, श्रीदेवी की जगह ले सकती हैं बशर्ते
बहन जाह्रनवी कपूर की धड़क देखकर बोले अर्जुन कपूर, मेरी तो बोलती बंद हो गई
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…