Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Movie Review: बयां करने को ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क में कुछ भी नया नहीं

Dhadak Movie Review: बयां करने को ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धड़क में कुछ भी नया नहीं

Dhadak Movie Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क रिलीज हो चुकी है. फिल्म सैराट फिल्म का रिमेक है जिसकी वजह से फिल्म में कुछ नया नहीं है. लेकिन फिल्म में जाह्नवी की खूबसूरती काफी कमाल कर रही है. वहीं ईशान खट्टर की एक्टिंग फिल्म में काबिले तारीफ है.

Advertisement
Janhvi Kapoor Ishaan Khattar film has nothing to describe new things
  • July 20, 2018 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क इस साल की सबसे अवेटेड फिल्मों से एक रही है. इसकी एक बड़ी वजह रही है श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जो इस फिल्म द्वार बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी मुख्य किरदार में हैं. धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.

जाह्नवी कपूर की ये पहली फिल्म है लेकिन जाह्नवी कपूर एक्टिंग के मामले मैं अपने आपको प्रूव नहीं कर पायी. हालांकि जाह्नवी फिल्म में काफी खूबसूरत नजर आईं है. जाह्नवी के कपड़े अपीलिंग काफी अच्छी है, लेकिन डायलॉग मैं थोड़ी मेहनत की कमी महसूस होती नजर आई है. ईशान खट्टर की यह दुसरी फिल्म है. ईशान खट्टर ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है.

फिल्म की स्टोरी
फिल्म रीमेक होने के वजह से कुछ नयापन नजर नहीं आया. फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने में काफी मनोरंजक रहा है, वहीं सेकंड हाफ में फिल्म बोरिंग सी हो जा ती है. जिससे दर्शक कनेक्ट नाहीं कर पाते है. लेकिन जिंगाट गाना और थोड़े बहोत पंच लाइंन आपको फ़िल्म के फर्स्ट हाफ में हंसाते नजर आएंगे.

सेकंड हाफ मैं अपने प्यार की जंग जितने के लिए मधुकर यानी की ईशान और पार्थवी यानी की जान्हवी कैसे अपने परिवार से लड़कर अपनी जिंदगी जीते है ये दिखाया गया है, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई और नागपुर जैसे शहर को फिल्म में बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है. लेकिंग किसी भी शहर को इतनी बेहतरीन तरिके से नहीं दर्शाया गया है जो आपको शहर देखने का मन करें. क्लाइमैक्स की अगर बात करें तो सैराट से अलग क्लाइमैक्स बनाने की कोशिश मैं असल मुद्दे को मूवी छू नहीं पाती. ऑनर किलिंग का मुद्दा क्लाइमैक्स क्लीर नहीं हो पता. अब देखना होगा ये फिल्म लोगों के दिल पर छाप छोड पाती है या नहीं.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1926584497406126/

Dhadak Review: धड़क की जाह्नवी कपूर में दम है, श्रीदेवी की जगह ले सकती हैं बशर्ते

बहन जाह्रनवी कपूर की धड़क देखकर बोले अर्जुन कपूर, मेरी तो बोलती बंद हो गई

Dhadak Social media Reaction Live Updates: फैंस हुए निराश, बोले- सैराट के मुकाबले फीकी है जाह्नवी कपूर की धड़क

Tags

Advertisement